STRICT ACTION….सीएम का ये निर्देश….क्या, नशा तस्करों पर पड़ेगा भारी….देखिए, खास रिपोर्ट में……?

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

लुधियाना, पटियाला में नशा तस्करों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने वाली नीति अब पूरे पंजाब में लागू कर दी गई। कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लग चुकी है। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री सभी जिला के एसएसपी, जिलाधीश, पुलिस आयुक्त के साथ इस नीति को लेकर बैठक कर रहे है। सरकार के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सभी को सख्त निर्देश जारी कर दिए गए है कि किसी का कोई लिहाज नहीं किया जाएगा। खासकर, तस्करों को तो बिल्कुल ही नहीं बख्शा जाएगा। जिन्होंने काली कमाई से संपत्ति को बनाया है। सीएम का कहना था कि इससे जनता के बीच सरकार तथा प्रशासन का एक अच्छा संदेश जाएगा। पता चला है कि बैठक शाम तक चलेगी। पूरी रणनीति पर खाका तैयार हो चुका है। शेष अमल कैसे करना है, उस पर नीति बन रही है। 

चैन तोड़ी जाएगी

इस अभियान को एक प्रकार से जन आंदोलन का नाम दिया गया है। सभी विभाग के शीर्ष अधिकारियों को इस बात का निर्देश जारी कर दिया गया है कि कैसे किसी भी तरह से नशा तस्करों की चैन को तोड़ना होगा। उसके लिए सबसे पहले उन्हें आर्थिक तौर पर कमजोर किया जाएगा। उनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जाएगा। नौबत आने पर उनके खिलाफ अलग से कानूनी तौर पर कार्रवाई होगी। आवश्यकता पड़ने पर जेल में भी डाला जाएगा। 

100% LikesVS
0% Dislikes