SUKHBIR BADAL—मुसलमानों की आबादी लगभग 18 फीसदी…सिख 2 फीसद, फिर भी हम एकजुट

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

लगता है कि अब शिरोमणि अकाली दल (शिअद) को समझ आने लग पड़ी है, इसलिए पार्टी अब सत्ता के करीब पहुंचने के लिए हर प्रकार के गथकड़े अपनाने लगे हैं। ताजा उदाहरण दिल्ली का सामने आया हैं। वहां पर शिअद के सुप्रीमो एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने देश के सभी राज्यों में अपनी इकाइयों को घोषित करने का बड़ा फैसला लिया। सुखबीर बादल के फैसले का पार्टी के सभी नेताओं ने स्वागत किया। उनका मानना है कि एकजुट में रहकर ही पार्टी आगे बढ़ सकती हैं। बादल के इस फैसले ने साबित कर दिखाया।  

सुखबीर बादल ने अपने संबोधन दौरान, इस बात पर जोर दिया कि देश में मुसलमानों की आबादी लगभग 18 फीसदी है लेकिन उनके पास कोई नेतृत्व नहीं है क्योंकि वे एकजुट नहीं हैं… हम दो फीसदी हैं लेकिन हम श्री अकाल तख्त साहिब के तहत एकजुट हैं। मेरा आप सभी से अनुरोध है कि विभाजित न हों और एकजुट रहें…शिरोमणि अकाली दल सभी राज्यों में पार्टी इकाइयां स्थापित करेगा। 

100% LikesVS
0% Dislikes