VIRUL VIDEO…इस बारिश के मौसम में हुई ओलावृष्टि…….भक्तों ने मां वैष्णो देवी में लिया आनंद

RAIN AT MAA VAISHNO DEVI IMAGE

प्रिया कोछड़.चंडीगढ़। 

उतर भारत में खासकर पंजाब में गर्मी काफी पड़ रही है। अप्रैल में तापमान 40 डिग्री के पार कर चुका है। वहीं, जम्मू से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मां वैष्णो देवी से राहत भरी खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि वहां पर बाद दोपहर भारी वर्षा के साथ-साथ ओले पड़े है। इस बीच एक वीडियो किसी भक्त ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे तेज वर्षा होने के साथ-साथ खूब तेजी से ओले पड़ रहे हैं। नज़ारा देख कर हर किसी के चेहरे पर खुशी तथा अलग ही अनुभव दिखाई दे रहा था। पता चला है कि इससे पहले यहां का मौसम काफी गर्म हो गया था। लेकिन, आज की तेज बारिश ने गर्मी से राहत देने के साथ वहां के तापमान में ठंडक पैदा कर दी। कई भक्त तो गर्म कपड़े पहने हुए भी दिखाई दिए। 

सोमवार के दिन माँ वैष्णो देवी धार्मिक स्थल पर बाद दोपहर खूब तेजी से बारिश हुई। बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। लोगों ने बर्फ जैसा नज़ारा देखा। सभी के चेहरे खिले थे तथा इस मौसम में काफी आनंद भी हासिल किया। बताया जा रहा है कि इन दिनों धार्मिक स्थल माँ वैष्णो में भक्त काफी संख्या में पहुंच रहे है। इस समय दक्षिण भारत से पर्यटक दर्शन के लिए पहुंचते है। आज के नज़ारे की कई ने फोटो तथा वीडियो को अपने-अपने कैमरे में कैद कर लिया। तापमान फरवरी के माह जैसा हो चुका है। ठंड महसूस की जा रही है। 

100% LikesVS
0% Dislikes