पवन कुमार.चंडीगढ़।

मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो बाबा रामदेव गुरुकुल का बताया जा रहा है। खोज करने के उपरांत जो सच्चाई सामने आई, उसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए। वीडियो में एक अध्यापक अपने शिष्य पर थर्ड डिग्री टॉर्चर.का इस्तेमाल कर रहा है। शिष्य रहम की भीख मांगता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। ऊपर से पास में खड़ा एक व्यक्ति की मजाक करते हुए भी आवाज सुनाई दे रही है। वीडियो कब की है, किसने बनाई है, इस बारे अभी तक साफ नहीं हुआ। इस वायरल वीडियो को लेकर अभी तक किसी संस्थान के सदस्य ने अपना स्पष्टीकरण नहीं दिया। लेकिन, मंगलवार को यह प्रसारित वीडियो सोशल मीडिया में एक प्रकार से चर्चा विषय बना रहा।
क्या है पूरा वायरल वीडियो में….?
सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब तेजी से प्रसारित होता है। वीडियो की सच्चाई पता कि तो सामने आया यह वीडियो देश प्रख्यात बाबा रामदेव के गुरुकुल की है। वहां पर एक गुरु अपने शिष्य पर थर्ड डिग्री टॉर्चर करता है। उसके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी करता है। पिटाई ऐसे की जाती है कि जैसे कि मासूम ने कोई बहुत बड़ा अपराध कर दिया होता है। वह बार-बार अपने गुरु से रहम की भीख मांगता रहता है, कि मुझे माफ कर दीजिए, आगे से कोई गलती नहीं करुंगा। ऊपर से गुरु उसे कहता है कि आंसू तो देखो जैसे मगरमच्छ के होते है। वह उसकी पिटाई नुकीले तरह के तीखे से डंडे से करता है। हाथ में उसने 3 प्रकार के डंडे पकड़े होते है। वीडियो लगभग 3 मिनट के करीब है।
कौन है बाबा रामदेव
बाबा रामदेव योग गुरु के नाम से जाना जाता है। उसकी देश-विदेश में कई गुरुकुल है। इसके साथ-साथ उसके कई प्रकार के प्रोडक्ट्स मार्केट में आते है। कई बार बाबा रामदेव चर्चा में आ चुके है। यूपीए सरकार के दौरान चले आंदोलन में वह पहली बार तब चर्चा में आए, जब अन्ना आंदोलन में उन्हें साड़ी पहनकर पुलिस से भागते दिखाई दिए। उसके बाद तब चर्चा में आए, जब उन्होंने साइंस को चैलेंज कर दिया तथा कहा कि उनके उत्पाद तथा इलाज साइंस को फेल कर देता है। अब सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो ने फिर से चर्चा का विषय छेड़ दिया है। देखना होगा कि अब इस शिष्य को क्या इंसाफ मिलेगा या फिर मुद्दे को दबा दिया जाएगा।