VIRUL-VIDEO……भगत सिंह के लिए हकों की लड़ाई लड़ने वाले इम्तियाज राशिद कुरैशी का आवाम के नाम संदेश

BHAGAT SINGH ORGINIAL IMAGE (LAHORE) 1

वरिष्ठ पत्रकार.लाहौरचंडीगढ़। 

यह वो वायरल वीडियो…..पाकिस्तान पंजाब के मशहूर अधिवक्ता तथा शहीद भगत सिंह संस्था के संस्थापक इम्तियाज राशिद कुरैशी इस बात संदेश दे रहे है कि उन्होंने शहीद भगत, सुखदेव तथा राजगुरु के नाम पर बनने पर चौक को लेकर राज्य सरकार पिछले समय से अड़ंगा डाल रही है। मामला, देश की अदालत में विचाराधीन है। अब सरकार ने चौक बनाने को लेकर अपनी सहमति जताते हुए एक नोटिफिकेशन जारी किया।  मुझे विश्वास है कि जीत हमारी ही दर्ज होगी। मुझे अपने परमात्मा पर पूरा विश्वास है, अगर, इस मुहिम में मेरी जान भी चली जाए तो कुर्बानी के लिए पीछे नहीं हटूंगा…। वीडियो लगभग 2 मिनट का है। 

ASSEMBLY BOMB ATTACKED BY SAHEED BHAGAT SINGH (LAHORE IMAGE)

अपने संबोधन में कुरैशी ने ये कहा…

इम्तियाज रशीद कुरैशी ने कहा कि यह हमारे भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन की ऐतिहासिक उपलब्धि है, 2013 में मैंने लाहौर हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की थी कि पुंछ हाउस लाहौर जहां पर भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव का ट्रायल हुआ था। इस जगह पर भगत सिंह गैलरी की स्थापना की जानी चाहिए और इसे 2025 में लागू किया गया है। 

आगे उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान सरकार की बहुत अच्छी पहल है और दुनिया में बहुत अच्छा संदेश जाएगा। अब हम पंजाब सरकार से यह मांग करते हैं। हम करते हैं कि 17 जनवरी शुक्रवार 2025 को हमारा लाहौर हाईकोर्ट जस्टिस शम्स महमूद मिर्जा की अदालत में अदालत की अवमानना ​​याचिका में भगत सिंह चौक लाहौर का नोटिफिकेशन पेश करके एक अच्छी परंपरा स्थापित करेगा।

100% LikesVS
0% Dislikes