VIRUL VIDEO…..राजनीति में सफल नहीं हुआ सिद्धू दंपत्ति…अब सोशल मीडिया में हो रहा ट्रोल

SIDHU COUPLE AT GIANI TEA STALL

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर.चंडीगढ़।  

नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू की चाय पीने का वीडियो क्लिप रविवार को सोशल मीडिया में खूब तेजी से प्रसारित हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो खुद कांग्रेस के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने एक्स पर अपलोड किया। उधर, कुछ लोगों ने इस वीडियो को ट्रोल करते हुए, उन्हें खरी-खोटी भी सुनाई। उनका मानना है कि इस दंपत्ति ने अपने राजनीतिक जीवन में सिर्फ वादों के इलावा कुछ नहीं किया। हर किसी ने यह सोच मत डाला कि ये पंजाब का भविष्य उज्जवल करेंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। 

उधर, बेहद खुश दिखाई दे रहे सिद्धू ने शायरी अंदाज में कहा कि 4 माह बाद वह अपनी पत्नी को अमृतसर में एक दिन के लिए बाहर ले जा रहे हैं। अमृतसर में उनकी पीईटी (पॉज़िट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी) स्कैन जांच से पता चला है कि वह चिकित्सकीय रूप से कैंसर मुक्त हैं। डॉ. सिद्धू ने जब मशहूर बॉलीवुड गीत ‘ये चांद सा रोशन चेहरा…जुल्फों का रंग सुनहरा’ गाकर उनकी तारीफ की तो वह शरमा गईं और इस गाने की धुन पर डांस भी किया। चाय की दुकान पर पहुंचकर सिद्धू ने इसके मालिक से गर्मजोशी से मुलाकात की। सिद्धू ने कहा, “वह ‘नोनी’ (डॉ. सिद्धू का प्रिय नाम) के दौरे पर ठीक होने दी खुशी विच है।”


दंपति ने अन्य आगंतुकों के साथ लकड़ी के स्टूल पर बैठना पसंद किया और कप के बजाय ‘ग्लासी’ (गिलास) में चाय पी। सिद्धू ने अपने एक-लाइनर में उन्हें परोसी गई चाय की भी प्रशंसा की – “गुलिस्तान में जाकर हर गुल को देखा…ना तेरी चाय जैसी रंगत है, ना तेरी चाय जैसी खुशबू है।” ‘कचौरी’ के बारे में बोलते हुए सिद्धू ने अपनी पत्नी से कहा, “आप बस इसकी खुशबू को सूंघ सकती हैं और देख सकती हैं, लेकिन इसे कभी नहीं खा सकतीं। इसे केवल मैं ही खाऊंगा।” सिद्धू ने राहगीरों से भी बातचीत की, जो दंपति की एक झलक पाने के लिए रुके थे।

100% LikesVS
0% Dislikes