अमृतसर ब्रेकिंग—-आईएसआई के लिए काम करता था भारतीय सैनिक, केंद्रीय एजेंसियों की मदद से पकड़ा…फिलहाल, फरार

सांकेतिक तस्वीर

एसएनई नेटवर्क.अमृतसर चंडीगढ़।

एक सैनिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) को महत्वपूर्ण जानकारियां मुहैया करा रहा था। केंद्रीय एजेंसी की शिकायत पर सैनिक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया। मामला पंजाब के जिला अमृतसर के ग्रामीण क्षेत्र थाना घरिंडा से जुड़ा हुआ हैं। फिलहाल, कथित अपराधी सैनिक की गिरफ्तारी की कोई पुष्टि नहीं हुई। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द कथित अपराधी सलाखों के पीछे होगा। 

अधिक जानकारी देते हुए, ग्रामीण पुलिस के डीएसपी परवेश चोपड़ा ने बताया कि उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी से जानकारी मिली थी कि सेना का एक जवान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के लिए काम करता हैं। सभी महत्वपूर्ण जानकारियां सरहद पार पहुंचाता हैं। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गांव उसरह रसूलपुर निवासी मनोज चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। फिलहाल, गिरफ्तारी होनी शेष हैं। 

महत्वपूर्ण जानकारी आई सामने


वह वॉट्सऐप एवं सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी तस्करों व खुफिया एजेंसियों के साथ जुड़ा हुआ है। मनोज पाकिस्तानी एजेंसियों को भारतीय सेना की जानकारी और संवेदनशील जगहों की तस्वीरें व नक्शे भी भेज रहा है।

100% LikesVS
0% Dislikes