एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।
अवैध खनन को लेकर माइनिंग विभाग हरकत में आ गया है। विभाग के सचिव कृष्ण कुमार ने खनन कार्य का गुप्त रूप से निरीक्षण किया। इसके बाद स्थानीय एसई और एसडीओ भी यहां छानबीन के लिए पहुंचे। मामला पंजाब के जिला रुपनगर से जुड़ा हैं। आरोप है कि नियमों से परे जा कर खनन कर रहे कई क्रेशर मालिकों व चालकों ने छानबीन के दौरान दुर्व्यवहार किया और सरकारी काम में बाधा डाली। इस पर नूरपुर बेदी पुलिस थाने में गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज किया गया।
क्रेशर मालिक सरकार के खिलाफ उतरे
अब क्रेशर मालिक भी सरकार की कार्रवाई के खिलाफ उतर आए हैं। मामला दर्ज होने के बाद सिद्धिविनायक क्रेशर के मालिक जीवन कुमार,जो कि नेता भी हैं का आरोप है कि अफसरशाही उनके साथ धक्का कर रही हैं। एक वीडियो भी इसको लेकर वायरल हुआ है। बता दें कि रूपनगर माइनिंग मंत्री हरजोत सिंह बैंस गृह जिला है और यहां पर आए दिन गैर कानूनी माइनिंग की शिकायतें मिल रही हैं।
सचिव के दौरे के बाद कार्रवाई
बताया गया है कि जिला रूपनगर के कानपुर खुहि एरिया में क्रशर मालिक नियमों के खिलाफ माइनिंग कर रहे हैं। इसको लेकर माइनिंग विभाग के सचिव कृष्ण कुमार ने क्षेत्र का गुप्त रूप से दौरा किया और हालात का जायजा लिया। उनके यहां आने की खबर माइनिंग विभाग के स्थानीय अधिकारियों तक को नहीं लगी। पता चला तो एसई और एसडीओ टीम के साथ यहां कार्रवाई के लिए पहुंचे। आरोप है कि एसडीओ के साथ माइनिंग से जुड़े लोगो ने धक्का मुक्की की और जांच से रोका।
इनके खिलाफ केस दर्ज
मामले को लेकर माइनिंग विभाग के एसई ने पुलिस को शिकायत दी। नूरपुर बेदी पुलिस ने सिद्धिविनायक क्रेशर मालिक जीवन कुमार व उसके अन्य बिजनेस पार्टनर.और.काहलो स्क्रीनिंग प्लांट के लव जीत सिंह.व अन्य के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज किया है। क्रेशर मालिकों और चालकों पर गैर कानूनी माइनिंग, सरकारी अफसर की ड्यूटी में विघ्न डालने और बहस बाजी करने को लेकर केस दर्ज किया गया है। एफआईआर में बताया गया कि क्रेशर मालिकों ने काफी फुट नीचे तक माइनिंग की है। पुलिस अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
वीडियो वायरल कर लगाए आरोप
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है, इसमें क्रेशर मालिक माइनिंग विभाग के एसडीओ पर गलत तरीके से मामला दर्ज करने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि माइनिंग विभाग सरासर धक्केशाही कर रहा है। सिद्धिविनायक क्रेशर के मालिक जीवन कुमार ने कहा कि अफसरशाही उनके साथ गलत कर रही है। बता दें कि जीव कुमार एक राजनीतिक नेता हैं।