आतंकी PANNU की धमकी………कपाट बंद कर दुर्ग्याणा मंदिर की चाबियां अरदास कर गोल्डन टेंपल में दे 

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हिंदू मंदिरों पर हमलों की धमकी दे दी है। उसने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी कर अमृतसर के दुर्ग्याणा तीर्थ स्थल को नुकसान पहुंचाने, 26 जनवरी के उपरांत भारत में रेफरेंडम चलाने के साथ-साथ हरिद्वार व ग्वालियर को निशाना बनाने की भी धमकी दे डाली है।


आतंकी पन्नू ने कहा कि भारत सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर बनाकर दिखा दिया है, अयोध्या राम की है। उसी तरह गुरु रामदास जी की बसाई अमृतसर नगरी भी गुरु रामदास जी की ही है। यहां गोल्डन टेंपल की तर्ज पर दुर्ग्याणा मंदिर नहीं हो सकता।


पन्नू ने दुर्ग्याणा मंदिर कमेटी को धमकी दी है कि कपाट बंद कर मंदिर की चाबियां अरदास कर गोल्डन टेंपल में दे दें। नहीं तो पंजाब आजाद होने के बाद पंथ सोचेगा, इस मंदिर का करना क्या है। पन्नू ने कहा कि सिख राज में भी सिखों ने किसी धार्मिक स्थान को नुकसान नहीं पहुंचाया। लेकिन, कई सिख ऐतिहासिक गुरुद्वारे भारत सरकार ने गिराए हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes