आतंकी लंडा के इशारे पर पंजाब में फैलानी थी दहशत, फिरोजपुर से पकड़ा आईएसआई समर्थित मॉड्यूल आतंकी हरप्रीत उर्फ सरपंच

एसएऩई न्यूज.चंडीगढ़।

पंजाब पुलिस ने आईएसआई समर्थित मॉड्यूल के एक और आतंकी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान फिरोजपुर के गांव जोगेवाल के हरप्रीत सिंह उर्फ हर सरपंच के रूप में हुई है। वह पाक और कनाडा में छिपे आतंकी लंडा और रिंदा के संपर्क में था। आरोपी इटली के गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी संघेरा का भी करीबी है।


एके 56, दो मैगजीन और 90 जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि आठ दिन पहले पंजाब पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर दो आतंकी बलजीत सिंह मल्ही और गुरबख्श सिंह को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर एके 56, दो मैगजीन और 90 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। इन आतंकियों से पूछताछ के बाद उनके ग्रुप के तीसरे सदस्य हरप्रीत की गिरफ्तारी हुई है। डीजीपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि हरप्रीत ने कुख्यात अपराधी जगजीत सिंह उर्फ जोटा और उसके एक साथी को फिरोजपुर के एक मकान में दस दिन के ठहराया था। जोटा के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। वह इस समय अमृतसर जेल में बंद हैं। आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि वह बब्बर खालसा के आतंकी नछतर सिंह उर्फ मोती के संपर्क में भी था। मोती इस समय पुलिस की गिरफ्त में है।


बीएमडब्ल्यू से करता था नशे की सप्लाई
हरप्रीत नीले रंग की बीएमडब्ल्यू कार नशे की खेप लाने और ले जाने में उपयोग करता था। हाल ही में उक्त बीएमडब्ल्यू कार को अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने जब्त किया है। एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस नवजोत सिंह माहल ने बताया कि आतंकी हर सरपंच गैंगस्टर लखबीर लंडा और हैप्पी संघेरा के नाम से पैसे वसूल करता था और उनके साथियों को आर्थिक मदद और साजो-सामान मुहैया कराता था।


कौन है लंडा
लंडा पाकिस्तान स्थित देसी और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) में शामिल गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का करीबी माना जाता है। दोनों के आईएसआई से करीबी संबंध हैं। लंडा ने ही मोहाली में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस मुख्यालय पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) आतंकी हमले और अमृतसर में सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की कार के नीचे आईईडी लगाने की साजिश रची थी। 

100% LikesVS
0% Dislikes