एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।
अमृतसर में आतंकी हमले की कोशिश को एक कुत्ते (स्ट्रे डॉग) ने नाकाम किया था। इसकी सीसीटीवी फुटेज बुधवार को सामने आई है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे कुत्ते ने पुलिस अधिकारी की कार के नीचे फिट किया गया आईईडी विस्फोटक निकाला। सुबह कार कार साफ करने वाले ने इसे नीचे गिरा हुआ देखा पाया। उसने इसे उठाकर मालिक को सूचना दी।
यह कार क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआईए) के सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की थी। यह भी कहा जा रहा है कि दिलबाग इस कुत्ते को रोजाना रोटी देते थे। जिस वजह से वह अक्सर रणजीत एवेन्यू स्थित उनके घर के आसपास घूमता रहता था। इससे यह भी स्पष्ट हो गया है कि आईईडी विस्फोटक खुद नीचे नहीं गिरा बल्कि कुत्ते ने खींचकर उसे नीचे गिराया।
यह दिखा सीसीटीवी फुटेज में
सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह के घर के बाहर की सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि 2 बाइक सवारों ने रात करीब 2 बजे यह विस्फोटक कार के नीचे फिट गया। इसके कुछ समय बाद वहां एक कुत्ता आया। वह कार के नीचे सीधे वहां घुसा, जहां विस्फोटक फिट किया गया था। उसने काफी मशक्कत के बाद उसे कार से नीचे खींच लिया। विस्फोटक नीचे गिरा तो कुत्ता वहां से चला गया। इसके बाद सुबह के समय कार धोने वाले ने उसे देखा और उठाकर सब इंस्पेक्टर के परिवार को सूचना दे दी।
कार स्टार्ट होते ही भीषण धमाका होना था
पुलिस की शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह बम इस तरह से फिट किया गया था कि कार स्टार्ट करते ही धमाका होना था। सब इंस्पेक्टर पहले ही आतंकियों के निशाने पर है। इसलिए उन्हें ज्यादा सुरक्षा दी गई है। रणजीत एवेन्यू में रहने वाले दिलबाग सिंह आतंकवाद के दौर में अच्छा काम कर चुके हैं। जिसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया। दिलबाग ने पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी के साथ भी आतंकवाद के दौर में काम किया।
पुलिस बोली-आतंकी साजिश, पाकिस्तान से विस्फोटक आया
सब इंस्पेक्टर की कार से बम बरामदगी में पुलिस ने आतंकी साजिश की आशंका जताई है। वहीं विस्फोटक की शुरुआती जांच में सामने आया कि यह पाकिस्तान से आया था। ऐसे में इसके पीछे पाक खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी आतंकियों का हाथ होने का संदेह पैदा हो गया है।