वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
सीमा सुरक्षा बल के अलावा केंद्रीय बल की कुल 25 कंपनियां पंजाब में तैनात कर दी गई। पंजाब के कई ग्रामीण क्षेत्र में इनका कड़ा पहरा दिखाई दिया। अत्याधुनिक हथियार से लैस सुरक्षा बल चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहें। एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि आम चुनाव-2024 को लेकर राज्य में कड़ी सुरक्षा कर दी गई। बताया जा रहा है कि इन 25 कंपनियों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 5, सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ) की 15 और इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) की 5 कंपनियां शामिल हैं।
अर्पित शुक्ला ने बताया आम लोगों में विश्वास पैदा करने के साथ-साथ संवेदनशील और अति-संवेदनशील क्षेत्रों में दबदबा बनाने के लिए राज्य के संवेदनशील जिलों में इन सुरक्षाबलों को तैनात किया जाएगा। संवेदनशील क्षेत्रों की मैपिंग भी की जा रही है जिससे आम चुनाव से पहले किसी भी असुखद स्थिति से बचाव के लिए अन्य बलों को तैनात किया जा सके।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी पुलिस आयुक्त और सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) को अपने- अपने अधिकार क्षेत्रों में समाज विरोधी तत्वों पर पैनी नजर रखने और फ्लैग मार्च निकालने को कहा गया है।