एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।
पंजाब की जांबाज एवं बहादुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हासिल हुई। पुलिस ने उत्तर प्रदेश में रेड कर गैरकानूनी दवा गोदाम पकड़ा है। वहां से 7 लाख से अधिक गोलियां, कैप्सूल और टीके जब्त किए गए हैं। पुलिस ने मुख्य सप्लायर आशीष विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है। वह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आईटीसी नजदीक खलासी लाइन का रहने वाला है। कथित अपराधी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया गया।
4 वर्ष से कर रहा था नशीली दवाइयां
वह (आशीष विश्वकर्मा) पिछले 4 वर्षों से पंजाब के विभिन्न जिला में नशीली दवाएं सप्लाई कर रहा था। उसका नेटवर्क फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, नवांशहर, रोपड़, पटियाला और लुधियाना में था। यह आराोपी फतेहगढ़ पुलिस को अमलोह, सरहिंद, बडाली आला सिंह और खमाणो थाने में दर्ज भर मामलों में वांछित था।
यह हुई बरामदगी
रोपड़ रेंज के डीआईजी गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि गैरकानूनी गोदाम से 4.98 लाख गोलियां लोमोटिल, 97,200 एल्प्राजोलम, 21,600 प्रॉक्सीवोन कैप्सूल, 25,600 शीशी एवल, बुप्रेनॉर्फीन के 16,600 इंजेक्शन और 440 प्रतिबंधित ट्रामाडोल गोलियां बरामद की गई है।
ऐसे मिला सुराग
पंजाब पुलिस ने चमकौर साहिब के रहने वाले सुखविंदर सिंह काला और हरजसप्रीत सिंह को पकड़ा था। उनसे बूफर मॉर्फीन के 175 टीके और एवल की 175 वॉयल बरामद की गई थी। इसके बाद क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने इसकी जांच की। जिसमें उत्तर प्रदेश के इस गैरकानूनी गोदाम का पता चला।