वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
ऑनलाइन कड़ा बुक करवाना काफी महंगा पड़ गया। एनी डेस्क डाउनलोड करवाकर 2 बैंक खातों से कुल 1,58,093 रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के कर्मचारी से जुड़ा हैं। साइबर अपराध पुलिस थाने ने सेक्टर-28 सी के रहने वाले इस व्यक्ति की शिकायत पर धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश रचने की धाराओं के तहत यह मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता के मुताबिक उन्हें फेसबुक पर अज्ञात व्यक्ति ने एनी डेस्क डाउनलोड करने को कहा ताकि वह कड़े की बुकिंग और उसकी डिलीवरी ले सके। डिलीवरी के नाम पर आरोपी ने उसे चूना लगा दिया। शिकायतकर्ता के खाते से यह रकम बीते 3 अप्रैल को निकली थी।
बवासीर ठीक होने का किया था दावा
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में कार्यरत है। बीते 2 अप्रैल को उन्होंने फेसबुक पर बवासीर का एक विज्ञापन देखा था। इसमें कड़े को पहनने का नुस्खा दिया गया था, जिससे बवासीर की बीमारी ठीक होने का दावा किया था। शिकायतकर्ता ने विज्ञापन पर दिए नंबर पर कॉल की और अज्ञात व्यक्ति ने कड़े की बुकिंग करते हुए एक नंबर दिया और कहा कि ऑर्डर प्राप्त करने के लिए इस नंबर पर कॉल करें।
बैंक खातों से पैसे कटने के संदेश आने लगे
शिकायतकर्ता द्वारा कॉल करने पर कॉलर ने प्ले-स्टोर से एनी डेस्क एप डाउनलोड करने को कहा। फिर नंबर पर आया कोड भेजने को कहा, जो आगे भेजा गया। फिर कहा कि संबंधित नंबर पर फोन पे से 2 रुपये भेज दें। शाम तक आर्डर आ जाएगा। एक अन्य नंबर भी उसे दिया और कहा कि शाम 5.30 बजे तक आर्डर न आए तो इस पर कॉल कर लें। अगले दिन शिकायतकर्ता के बैंक खातों से पैसे कटने के संदेश आने लगे। उनके एसबीआई खाते से 49,993 रुपये और इंडियन बैंक से 1,08100 रुपये निकाल लिए गए।