गुजरात में पकड़ी 120 किलोग्राम हेरोईन के जुड़ रहे पंजाब से तार, एजेंसियों की रडार पर अमृतसर का बड़ा तस्कर

फोटो कैप्शन---गुजरात से पकड़ी गई 120 किलोग्राम हेरोइन।

फिलहाल , एसटीएफ इस केस को लेकर नहीं दे रही कोई प्रतिक्रिया, पिछले दिनों भी एनआईए की टीम अमृतसर पहुंची थी एक बड़े तस्कर से पूछताछ करने

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़/गुजरात।

गुजरात के मारेबी जिला से 120 किलोग्राम हेरोइन पकड़ने के मामले में अब पंजाब से भी तार जुड़ने लगे है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक, एजेंसियों की रडार पर अमृतसर का एक बड़ा तस्कर , इस ड्रग केस में नाम सामने आ रहा है। फिलहाल, उस तस्कर का नाम अभी स्पष्ट नहीं हो पाया।

इस बात की पूरी चर्चा है कि कभी भी अमृतसर में एजेंसियां डेरा डाल सकती है। इस केस को लेकर अमृतसर की एसटीएफ ने कोई भी जानकारी देने से साफ मना कर दिया। पिछले दिनों भी समुद्री तट के पास भारी मात्रा में हेरोईन की खेप बरामद हुई थी। उस मामले में पकड़े गए अपराधियों की पूछताछ में अमृतसर के एक पकड़े नेता का नाम सामने आया था।

फिर मुंबई की एनआईए टीम ने अमृतसर में दबिश दी थी। उसके आवास तथा कुछ ठिकानों में छापेमारी कर , वहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने साथ ले गई थी। जबकि, उस दौरान एसटीएफ अमृतसर टीम ने इस बारे कोई अधिक जानकारी नहीं होने का हवाला दिया था।

इतना जरूर कहा था कि एनआईए टीम ने अमृतसर में दबिश दी। क्योंकि, उनके पास एक केस को एनआईए के हवाले किया है। हो सकता है, उस केस की जानकारी हासिल करने के लिए अमृतसर एनआईए टीम पहुंची हो। यह टीम मुंबई से अमृतसर आई थी। 

चूंकि, गुजरात के समुद्री तट के पास आई 120 किलोग्राम हेरोइन गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस)  ने जब्त की। उस मामले में तीन गिरफ्तार अपराधियों की पूछताछ में पंजाब से जुड़े एक बड़े तस्कर का नाम जुड़ रहा है। अभी, तक इस बात की एटीएस विभाग की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई, जबकि विभागीय विश्वसनीय सूत्रों ने इस बात का दावा जरूर किया। 

पाक तस्कर की थी हेरोइन

एटीएस की जांच में सामने आया है कि पकड़ी गई हेरोइन पाकिस्तान के मशहूर तस्कर जाहिर बलोच बशीर की थी। पता चला है कि इसका नेटवर्क कई देशों में चलता है। आईएसआई , उसके काम में पूर्ण रूप से मदद करती है। जानकारी के मुताबिक, इस केस में बशीर के खिलाफ भी एटीएस मामला दर्ज करने लगी है। 

यूएई में रचा षडयंत्र

जांच एजेंसी की जांच-पड़ताल में सामने आया है कि 120 किलोग्राम हेरोइन का षड्यंत्र संयुक्त अरब अमीरात में रचा गया। वहां पर पाक तस्कर तथा अन्य देशों के तस्करों साथ एक बैठक होने की बात सामने आ रही है। डील किस रास्ते के माध्यम से कैसे पहुंचानी है, वहां पर सब कुछ फाइनल किया गया।

भारत से अफ्रीकी देशों में जानी थी हेरोइन

एटीएस की जांच-पड़ताल में सबसे बड़ी बात यह सामने आई है कि पकड़ी गई हेरोइन की सप्लाई भारत से अफ्रीकी देशों में जानी थी। इस पर पूरी प्लानिंग तैयार की गई थी। गुजरात से जिन अपराधियों को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने, इस बारे उसके समक्ष जानकारी दी।

फिलहाल भारत में कौन-कौन तस्कर इस डील में शामिल है। इसके बारे एजेंसियां पता लगाने में जुट गई है। 

50% LikesVS
50% Dislikes