गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू ….अब पुलिस मुलाजिमों के पॉलीग्राफ टेस्ट होंगे

LAWRANCE SHAZAD BHATTI BY SNE IMAGES

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल में हुए इंटरव्यू के मामले में अब पुलिस मुलाजिमों के पॉलीग्राफ टेस्ट होंगे। जिन पुलिस मुलाजिमों ने पॉलीग्राफ टेस्ट न करवाने के लिए कोर्ट में याचिका लगाकर अपनी सहमति वापस लेने की बात रखी थी, उस याचिका को मोहाली की जिला अतिरिक्त एवं सेशन जज ने मंगलवार को सुनवाई दौरान रद्द कर दिया है।


याचिका रद्द होने से अब एसआईटी का रास्ता साफ हो गया है। एसआईटी को पुलिस मुलाजिमों का पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने का समय मिल गया है। अगर पुलिस मुलाजिम हाईकोर्ट का रुख कर लेते हैं तो पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने पर रोक भी लग सकती है। अब यह देखा जाना है कि एसआईटी पुलिस मुलाजिमों के हाईकोर्ट जाने से पहले पॉलीग्राफ करवाती है या नहीं?
दरअसल, इस मामले में छह पुलिस कर्मियों मुख्तियार सिंह, कांस्टेबल सिमरनजीत सिंह, कांस्टेबल हरप्रीत सिंह, कांस्टेबल बलविंदर सिंह, कांस्टेबल सतनाम सिंह और कांस्टेबल अमृतपाल सिंह ने अतिरिक्त जिला एवं सेशन कोर्ट में एक याचिका दायर कर पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अपनी सहमति वापस लेने की बात रखी थी। अदालत ने पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

100% LikesVS
0% Dislikes