विकास कौड़ा.बटाला चंडीगढ़।
जिला बटाला पुलिस की रह चुकी एसएसपी (पुलिस प्रमुख) महिला आईपीएस अधिकारी अश्विनी गोत्याल को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सम्मानित करने की घोषणा की गई। इस अवार्ड का नाम ‘दक्षता पदक’ हैं, जिसे हाल ही में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर वितरित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस श्रेणी में कुल 463 पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के बदले अवार्ड दिया जाना है।
वहीं, पंजाब के लिए बड़े मान की बात है कि इस राज्य से केवल एक एसएसपी का चयन हुआ। गोत्याल मूल रूप से कर्नाटक की रहने वाली हैं। उन्होंने वर्ष 2016 में 625वां रैंक हासिल करके यूपीएससी परीक्षा पास की थी। जून 2023 में बटाला में शिवसेना नेता राजीव महाजन, उनके बेटे मानव महाजन और भाई अनिल महाजन पर हमले के मामले को सुलझाने के लिए एसएसपी गोत्याल को यह अवार्ड मिलेगा। उस समय बटाला की कमान संभालने वाली अश्विनी गोत्याल ने 2 हफ्तों में केस की ट्रेस करके तरनतारन के रहने वाले शूटर जश्नप्रीत सिंह और अमृतसर के दलबीर सिंह को गिरफ्तार किया था। इस गोलीबारी की जिम्मेदारी खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) ने ली थी। इसे 18 जून 2023 को कनाडा में आतंकवादी हरदीप निज्जर की हत्या का बदला बताया था।