एसएनई नेटवर्क.अमृतसर चंडीगढ़।

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों को निरंतर अंजाम दे रहा है, जबकि, सीमा सुरक्षा बल इसके इरादों को हमेशा ही ध्वस्त कर देती हैं। इस बार पाकिस्तान ने पंजाब में स्थित जिला अमृतसर के भारत-पाक सरहद पर ड्रोन के माध्यम से एक पैकेट में 5 किलोग्राम हेरोइन (लगभग 30 करोड़ ) की भेजी। सीमा सुरक्षा बल टीम ने गहनता से जांच-पड़ताल कर हेरोइन तथा ड्रोन को बरामद कर लिया। इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को पहुंचा दी गई। मामला , गुरुवार-शुक्रवार की मध्यकालीन रात्रि (समय 2.30 बजे) का बताया जा रहा हैं। इस बात की पुष्टि सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष अधिकारी ने की।
अधिक जानकारी देते हुए, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रवक्ता ने बताया कि अमृतसर में स्थित कक्कड़ में सीमा सुरक्षा बल की टीम सरहद पर गश्त दे रही थी। गुरुवार-शुक्रवार की मध्यकालीन रात्रि को पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में एक ड्रोन घुसा। टीम एकदम से सतर्क हो गई। टीम ने रोशनी बम तथा गोलियां ड्रोन पर लगातार बरसाई। अधिक अंधेरा होने की वजह से रात्रि को सर्च अभियान नहीं चलाया जा सका।
शुक्रवार की अल-सुबह बीएसएफ तथा संबंधित थाना की पुलिस टीम ने संबंधित क्षेत्र में संयुक्त क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। टीम को एक किसान के खेत से बड़ा सारा पैकेट पीले रंग का दिखाई दिया। पास में स्थित एक क्षतिग्रस्त हालत में ड्रोन भी था। पैकेट की तलाशी ली तो उसमें हेरोइन बरामद हुई। तोलने के उपरांत , उसका भार 5 किलोग्राम पाया गया। उसे तत्काल कब्जे में ले लिया गया। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग 30 करोड़ आंकी जा रही हैं।
उल्लेखनीय है, कि घना कोहरा होने की वजह से सरहद पर दूर-दृश्यता काफी कम हो जाती हैं. जिसका फायदा पाकिस्तान उठाना चाहता है। हर बार सीमा सुरक्षा बल के जवान पाकिस्तान के मंसूबों को पानी फेर देते हैं।
तस्करों की जा रही तलाश
बीएसएफ सूत्रों से इस बात की जानकारी हासिल हुई है कि इस खेप को कुछ तस्कर हासिल करने के लिए आए थे, लेकिन, उनकी टीम को देख सतर्क हो गए तथा वहां से फरार हो गए। संबंधित थाना की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई आरंभ कर दी। दावा किया जा रहा है कि इस मामले पुलिस अपने गुप्त सूत्रों की मदद भी ले रही हैं। इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि जल्द गिरफ्तारी हो सकती हैं।