पंजाब पुलिस को किस राज्य में दो तस्करों को पकड़ना पड़ गया महंगा, कैसे बचाई अपनी जान-पढ़े, इस खबर में विस्तार के साथ……………?

एसएनई न्यूज़.रुड़की चंडीगढ़।

पंजाब के एक मामले में वांछित कुख्यात तस्करों को पकड़ना थाना फतेहगढ़ पुलिस को उस समय महंगा पड़ गया, जब रुड़की की स्थानीय भीड़ ने पुलिस की कार को घेर लिया तथा जान बचाने के लिए पुलिस को पिस्तौल निकाल तथा अपराधियों को वहां पर ही छोड़कर अपनी जान बचानी पड़ी। जबकि, सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामला सोमवार बाद दोपहर का है। 

दरअसल, पिछले थाना फतेहगढ़ पुलिस ने कुछ नशीले इंजेक्शन मामले में एक गिरोह को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में इस गिरोह के असली सरगना के उत्तराखंड के साथ तार जुड़ रहे थे। पुलिस ने विशेष टीम सहारनपुर के गांव छुटमलपुर के रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद रुड़की के गांव रामपुर के रहने वाले दूसरे आरोपी को पकड़कर कार में लेकर जा रही थी। तभी सामने से लोगों की भीड़ देखकर दोनों अपराधियों ने शोर मचा दिया कि कुछ बदमाश कार में बंधक बनाकर उन्हें लेकर जा रहे है। उनकी जान को खतरा है किसी प्रकार से उन्हें बचाया जाए। 


लोगों की भीड़ इन अपराधियों की बात को सही समझ बैठी तथा उन्होंने पंजाब पुलिस की कार को घेर लिया। पुलिस ने इतनी भारी भीड़ को देखकर पहले स्थानीय पुलिस को इस बारे सूचना दी। उसके बाद भीड़ ज्यादा आक्रोशित हो गए अपने बचाव में पुलिस वालों ने पिस्टल निकाल ली। इतनी देर में स्थानीय पुलिस वहां पर पहुंच गई। 


पता चला है कि पंजाब पुलिस को अंत में पकड़े गए आरोपियों को मौके पर ही छोड़ना पड़ा तथा वापिस बैरंग लौटना पड़ा। 

50% LikesVS
50% Dislikes