पटियाला जेल में बंद कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू अब फर्श पर नहीं, बल्कि लकड़ी की खाट पर सोएंगे

एसएनई नेटवर्क.पटियाला।

पटियाला जेल में बंद कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू अब फर्श पर नहीं, बल्कि लकड़ी की खाट पर सोएंगे। दरअसल सिद्धू ने घुटनों के जोड़ों में तेज दर्द की शिकायत की है। सूत्रों के मुताबिक करीब 123 किलो वजन के सिद्धू को जेल में उठने व बैठने में दिक्कत आ रही है। घुटनों का दर्द दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। जिसके बाद शनिवार को जेल में आर्थोपेडिक सर्जन ने सिद्धू की जांच की। जिसके बाद डॉक्टर ने उनको वजन कम करने, घुटनों की कसरत करने व कुछ दवाएं लिखी हैं।
बताया जा रहा है कि डाक्टर ने उन्हें फर्श की बजाय बेड पर सोने की सलाह दी है। सिद्धू को चेताया गया है कि अगर उन्होंने सलाह को नहीं माना, तो यह समस्या बढ़ सकती है। डॉक्टर की सलाह के बाद जेल प्रशासन की ओर से सिद्धू को लकड़ी की खाट मुहैया कराई गई है।

वजन कम करने की भी सलाह
इससे पहले नवजोत सिद्धू को लिवर में परेशानी के कारण पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल कराया गया था।  जेल सूत्रों के अनुसार, सिद्धू की टॉयलेट सीट भी ऊंची करवाई जा रही है। सिद्धू पटियाला जेल की बैरक नंबर 10 में बंद हैं। जेल में वे जमीन पर सो रहे थे। लगभग छह फुट ऊंचाई वाले सिद्धू को इस कारण घुटनों में दर्द हो गया था। सिद्धू का वजन भी ज्यादा है। चेकअप करने आए डॉक्टरों ने उन्हें कुछ एक्सरसाइज बताई हैं। साथ ही उन्हें वजन कम करने की भी सलाह दी गई है।


सिद्धू को दी जाती है स्पेशल डाइट
इससे पहले सरकारी राजिंदरा अस्पताल के डॉक्टरों के बोर्ड ने सिद्धू के आहार में कम वसा वाली और ज्यादा फाइबर वाली चीजों को शामिल करने की सिफारिश की थी। डॉक्टरों ने सिद्धू के डाइट प्लान में गेहूं के आटे से बनी रोटी की जगह बाजरे की रोटी, सब्जियों का सूप, सलाद में खीरा व चुकंदर और साथ में घिया का जूस शामिल किया था। डॉक्टरों के मुताबिक वजन घटाने को उनके लिए जरूरी होगा कि वह गेहूं के आटे से बनी रोटी का सेवन न करें। सिद्धू की डाइट से कार्बोहाइड्रेट वाली खाने की चीजों को पूरी तरह से हटाने की सिफारिश की गई है।

100% LikesVS
0% Dislikes