पीएम मोदी जी, रेल का चल रहा बुरा हाल……रिजर्वेशन डिब्बों में बिना टिकट यात्रियों कर रहे फसाद, टीटीओ ने रिश्वत का बुना जाल

लक्की कुमार.चंडीगढ़।

पीएम मोदी जी, रेल का काफी बुरा हाल हो चुका हैं। खासकर, रिजर्व टिकट वाले यात्रियों को सफर करने में खासा परेशान होना पड़ रहा हैं। क्योंकि, बिना टिकट वाले रिजर्व डिब्बों में घुसपैठ कर , आम यात्रियों को परेशान करते हैं। खास बात यह है इसके पीछे टीटीओ के एक गैंग द्वारा रिश्वतखोरी का जाल बुना हैं। सोमवार के दिन सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हुई। एक रेल यात्री ने अपने मोबाइल में सारे घटनाक्रम को कैद कर लिया। फिलहाल, इस मामले को लेकर रेल विभाग की किसी अधिकारी को कई बयान सामने नहीं आया। पूरे घटनाक्रम को देखकर एक बात साफ साबित हो जाती है कि मामला एक जांच का विषय है तथा गहराई से जांच होनी चाहिए। जांच में जिन-जिन पर आरोप साबित होता है, उनके खिलाफ विभागीय से लेकर कानूनी कार्रवाई तक होनी चाहिए। 

सोमवार को निजामुद्दीन से हैदराबाद जाने वाली ट्रेन का वीडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी से प्रसारित हुआ। वीडियो किसी रेल यात्री ने अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया।  वीडियो में देश के प्रधानमंत्री के समक्ष मुद्दा उठाया कि कैसे रिजर्वेशन डिब्बों में बिना टिकट सफर करने वाले रिजर्व टिकट वालों के साथ फसाद करते हैं। उनके साथ धक्का मुक्की करते हैं। सफर करने वाले अधिकतर यात्री धार्मिक स्थल के लिए निकले हैं। उन्हें कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा हैं। इतना ही नहीं, टीटी उक्त डिब्बे में आता है लेकिन सफर करने वाले यात्रियों की समस्या को नजरअंदाज करते हुए वहां से फरार हो जाता हैं। आरोप लगा है कि टीटी रिश्वत लेकर बिना टिकट लिए यात्रियों को वहां पर संरक्षण देते हैं।  

प्रसारित वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। हैरान करने वाली बात है कि टीटी ने डिब्बे में किसी से टिकट तक नहीं मांगी तथा वहां से चलता बना। प्रसारित वीडियो में टीटी की तस्वीर भी कैद हो चुकी हैं। प्रसारित वीडियो करने वाला साफतौर पर रेल विभाग पर सवाल खड़ा कर रहा हैं। उनसे कहा जा रहा है कि अपने टीटी विभाग में सुधार किया जाए। रिश्वतखोरी की दुकान चला रखी है। रिश्वत लेकर बिना टिकट यात्रियों को ट्रेन में सफर करने दिया जा रहा हैं। सरकार तथा रेल विभाग को करोड़ों का चूना लग रहा हैं। जांच होनी चाहिए, बड़ा घोटाला निकल सकता हैं।    

100% LikesVS
0% Dislikes