प्रशासनिक फेरबदल—-4 I.A.S, 2 I.F.S व 9 P.C.S अधिकारियों का TRANSFER

TRANSFERS-SNE

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।  

पंजाब सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल जारी है। मंगलवार को सरकार ने चार आईएएस, दो आईएफएस व नौ पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। मुख्य सचिव केएपी सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आईएएस भावन गर्ग को प्रमुख सचिव जेल और आईएएस सोनू दुग्गल को मैनेजिंग डायरेक्टर पंजाब वित्त निगम लगाया गया है।
आईएएस रविंदर सिंह अतिरिक्त सचिव श्रम विभाग, रवजोत कौर अतिरिक्त सचिव कार्मिक विभाग, आईएफएस एसपी आनंद कुमार विशेष सचिव खेल विभाग और वन एवं वन्य जीव संरक्षण विभाग, आईएफएस संजीव कुमार तिवारी विशेष सचिव पर्यटन, पीसीएस जगजीत सिंह अतिरिक्त निदेशक उद्योग और वाणिज्य, पीसीएस अमरिंदर कौर एडीसी जनरल जालंधर, अमरबीर कौर भुल्लर एडीसी जनरल होशियारपुर, अनमोल सिंह धालीवाल एडीसी शहरी विकास मोहाली, शिखा भगत एडीसी खन्ना, राजपाल सिंह संयुक्त सचिव स्वतंत्रता सेनानी, दीपांकर गर्ग सामान्य प्रशासन और समन्वय, किरण शर्मा सचिव पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड का सुखबिंदर कौर उप सचिव विजिलेंस का तबादला किया गया है।


इन अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार


आईएएस मोहम्मद तैय्यब को मैनेजिंग डायरेक्टर पंजाब इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इसी तरह मोनीश कुमार को तकनीकी शिक्षा व औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के विशेष सचिव, आईएफस मनीष कुमार विशेष सचिव विज्ञान, तकनीक एवं पर्यावरण विभाग, पीसीएस संजीव शर्मा संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा व भाषा, पीसीएस गुरिंदर सिंह सोढ़ी सचिव पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पीसीएस राजदीप कौर को स्टाफ अफसर डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। इसी तरह पीसीएस मंजीत सिंह चीमा को सचिव रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर पटियाला और पीसीएस नमन मार्केन को रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर संगरूर का प्रभार दिया गया है।

100% LikesVS
0% Dislikes