एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।
जीआरपी और पंजाब रोडवेज में फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है। इसकी पोल उस समय खुली जब पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) में उक्त लोगों के सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन को पहुंचे। इसके बाद बोर्ड ने उक्त तीनों लोगों को अपने रिकॉर्ड में ब्लैक लिस्ट कर दिया है। साथ ही उक्त लोगों पर कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभागों को पत्र लिखा है। ऐसा इसलिए ताकि उक्त लोग किसी अन्य व्यक्ति के साथ धोखा न कर सकें। इसके अलावा पीएसईबी ने उक्त लोगों का रिकॉर्ड भी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
पिछले दिनों जीआरपी के सहायक अधीक्षक ने पटियाला जिले से जुड़े एक व्यक्ति के जांच के लिए भेजे सर्टिफिकेट एकदम फर्जी पाए गए। जांच में सामने आया कि 1998 में सर्टिफिकेट पर जो रोल नंबर दिखाया गया है वह सीरीज संगरूर जिले के परीक्षार्थियों को जारी की गई थी। पटियाला जिले के किसी भी परीक्षार्थी को उक्त रोल नंबर जारी नहीं किया गया। मामला पुलिस के पास पहुंच चुका हैं। एफआईआर दर्ज कर दी गई हैं। सूत्रों से पता चला है कि इस पूरे प्रकरण के तार काफी हाई-प्रोफाइल लोगों के साथ जुड़े हैं, इसलिए जल्द ही एक एसआईटी भी बनाई जा सकती हैं। उसमें कई बड़े लोगों के नाम सामने आ सकते है तथा कईयों की आने वाले दिनों में गिरफ्तारी भी हो सकती हैं।
अमृतसर से लेकर चंडीगढ़ से जुड़ रहे तार
यह एक नहीं, कईयों की सर्टिफिकेट जांच में फर्जी पाए गए हैं। जांच में एक बड़ी बात सामने आई हैं कि इस पूरे प्रकरण के तार अमृतसर से लेकर चंडीगढ़ तक जुड़े हैं। जिन-जिन के सर्टिफिकेट चेक हुए, उनका जांच दौरान यह साफ हो गया कि सभी के उक्त सर्टिफिकेट फर्जी है। इसी तरह सिंचाई विभाग के निगरान अधिकारी की तरफ से वेरिफिकेशन के लिए आए दस्तावेज में भी इस तरह का मामला सामने आया है। पहला सर्टिफिकेट 10वीं का 2010 का था और अमृतसर जिले से संबंधित है। बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक उक्त रोल नंबर फरीदकोट के विद्यार्थियों को जारी किया गया था। पंजाब रोडवेज चंडीगढ़ पटियाला जिले से संबंधित 10वीं कक्षा का एक सर्टिफिकेट भेजा गया था। यह वर्ष 1999 का था। जांच में यह सर्टिफिकेट फर्जी पाया गया है।
प्रत्येक माह 2 हजार सर्टिफिकेट आते हैं जांच के लिए
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ( पीएसईबी) में विभिन्न सरकारी विभागों से करीब 2 हजार सर्टिफिकेट जांच के लिए हर माह आते हैं, लेकिन पहले कोरोना की वजह से सारे विभागों में भर्ती बंद हो गई थी। इस वजह से सर्टिफिकेट कम आ रहे थे। मगर अब दोबारा प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इतना ही नहीं सरकारी विभागों को ऑनलाइन भी सर्टिफिकेट जांच की सुविधा पीएसईबी ने दी। संस्थान अपने सर्टिफिकेट को ऑनलाइन ट्रेस भी कर सकते हैं। इससे पहले पंजाब पुलिस, रेलवे, भारतीय सेना में भी फर्जी दस्तावेजों से नौकरी हासिल करने के केस सामने आ चुके हैं।