बड़ी गैंगवार की आहट——बिश्नोई-बवाना गैंग एक-दूसरे के हुए खून के प्यासे, दिल्ली पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद बंबीहा और लॉरेंस गैंग के बीच गैंगवार की आहट छिड़ी हुई है। यह आहट अब देश की राजधानी दिल्ली में भी सुनाई देने लगी हैं। दोनों ही बड़ी गैंग के सिंडिकेट अपने विरोधियों को ठिकाने लगाने के लिए खौफनाक साजिश रच रहे है। इसका खुलासा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े राजेश बवाना गैंग के शूटर्स की गिरफ्तारी के बाद हुआ।
राजेश बवाना और दिल्ली के सबसे बड़े डॉन कहलाने वाले नीरज बवाना के बीच खूनी गैंगवार कई सालों से चली आ रही है, लेकिन इस वक्त चर्चा ज्यादा इसलिए हो रही है कि राजेश बवाना ने लॉरेंस और गोल्डी बराड़ से हाथ मिला लिया है। राजेश बवाना के शूटर्स नीरज बवाना गैंग को टारगेट कर रहे थे।


कौन है राजेश बवाना कितने दर्ज है केस, जानिए…..?
बता दें कि दिल्ली से सटे बवाना गांव के रहने वाले राजेश बवाना पर दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में 100 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है। इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, फिरौती, जबरन वसूली जैसे संगीन मामले दर्ज है। राजेश बवाना ने वर्ष 2005 में अपराध की दुनिया में कदम रखा। कुछ समय में अपराध जगत में उसने ऐसी सनसनी फैलाई कि एक वक्त दिल्ली के सबसे बड़े गैंगस्टर रहे नीटू डाबोदिया ने उसे अपनी गैंग में शामिल कर लिया।
नीटू डाबोदिया और नीरज बवाना के बीच दुश्मनी जगजाहिर रही है। दोनों ही गैंग के बीच देश की राजधानी दिल्ली और उसके बाहर कई बार गैंगवार हुई, जिसमें कई शूटर्स मारे गए। इसके बाद दोनों ही गैंग के बदमाश आपस में खून के प्यासे हो गए।


नीटू के एनकाउंटर के बाद संभाली कमान
दरअसल, अक्टूबर 2013 में दिल्ली के सबसे खूंखार कहे जाने वाले कुख्यात गैंगस्टर नीटू डाबोदिया को दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। इसके बाद राजेश बवाना ने उसकी गैंग की कमान संभाली। राजेश की अपने ही गांव के नीरज बवाना ने पहले से दुश्मनी चली आ रही थी। नीटू के एनकाउंटर के बाद नीरज बवाना से बदला लेने के लिए राजेश बवाना ने उसकी गैंग के कुछ शूटर्स को गोलियों से भून दिया।
इसके बाद जवाब में नीरज बवाना की गैंग ने भी उसके कुछ शूटर्स की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों की माने तो दोनों ही गैंग के बीच अब तक हुए खूनी संघर्ष में करीब 14 लोग मारे जा चुके है। एक बाद एक नीरज बवाना गैंग द्वारा ताबड़तोड़ हमले के बाद अब उसके विरोधी राजेश बवाना ने लॉरेंस और गोल्डी बराड़ से हाथ मिलाकर नीरज से बदला लेने का प्लान तैयार किया।


2014 में दिल्ली पुलिस ने पकड़ा, मकोका लगाया
जुर्म की दुनिया में लगातार सनसनी फैलाने वाले राजेश बवाना को 2014 में दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। इसके कुछ माह बाद ही वह जमानत पर बाहर आया और फिर से दिल्ली और एनसीआर में लूट, कत्ल और कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया। दिल्ली के साथ हरियाणा में उसने कई बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद दिल्ली और हरियाणा में उसकी गिरफ्तारी पर 3 लाख रुपए का इनाम रखा गया।
बाद में उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया और उस पर मकोका लगा दिया गया। जिसके बाद से वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। राजेश बवाना जेल में ही बैठकर अपनी गैंग को ऑपरेट कर अपने विरोधी गैंग से बदला लेने का प्लान तैयार किया।

100% LikesVS
0% Dislikes