बेटे के गम ने पिता को किया बीमार, मूसेवाला के पिता पटियाला में दाखिल, हालचाल जानने पहुंची महारानी परनीत

एसएनई नेटवर्क.पटियाला।

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें पटियाला के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उनसे मिलने और उनका हालचाल पूछने के लिए अलग-अलग पार्टियों के प्रतिनिधि अस्पताल पहुंचने लगे हैं। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई कि पटियाला की सांसद परनीत कौर उनका हाल चाल जानने पहुंचीं। उन्होंने बताया कि बलकौर सिंह काफी कमजोरी महसूस कर रहे हैं। वे उनसे मानवता के नाते मिलने आई थीं।

दरअसल, दिवंगत पंजाबी गायक एवं कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला की मृत्यु के उपरांत पिता बलकौर सिंह काफी बीमार रहने लग पड़े हैं। बेटे जुदाई का गम भीतर ही भीतर बलकौर को खाने लगा हैं। एक बात है कि वह अपनी हिम्मत को टूटने नहीं दे रहे हैं। लेकिन, इतना बड़ा गम कहीं न कहीं उनकी मानसिक हालत को कमजोर कर रहा हैं।  

बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए जी रहा हूं

पिछले दिनों बलकौर सिंह ने मीडिया के समक्ष एक बयान देते कहा था कि वह अपने बेटे के इंसाफ तथा उसकी अधूरी इच्छाओं को पूरा करने के लिए जी रहे हैं। मन को टूटने नहीं दे रहा हूं। कई बार, उन्हें गैंगस्टरों द्वारा जान से मारने की धमकियां दी गई। लेकिन, वह किसी से डरने वाले नहीं हैं। क्योंकि, उन्हें वाहेगुरु पूरा विश्वास हैं। मौत से कभी डर नहीं लगता हैं। जिंदगी में सिर्फ एक ही इच्छा जीवित है कि बेटे के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलानी हैं। 

स्थिति में सुधार, स्वास्थ्य पर पूरी रखी जा रही नजर

विशेषज्ञों की एक टीम ने बताया कि बलकौर सिंह की स्थिति अब सुधार हैं। शारीरिक तौर पर बलकौर कमजोरी महसूस कर रहे हैं। उनकी टीम हर प्रकार की नजर रख रही हैं। जल्द ही स्वस्थ होने की उम्मीद हैं। घबराने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं हैं। सूत्रों से पता चला है कि उनके जानकार, काफी संख्या में अस्पताल में पता लेने के लिए पहुंच रहे हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes