भयावह तस्वीरें…….कैसे हिंदुओं के घर जलाकर कर दिए तबाह….. सरकार का दिलासा मिलने पर….अब बेघर फिर से लौट रहे है अपने आशियाने में…..?

MURSHIDBAD VIRUL PICTURES 1

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

MURSHIDABAD VIRUL PICTURES 2

मुर्शिदाबाद के धुलिया क्षेत्र से अभी-अभी भयावह तस्वीरें सामने आई। जो कि मंगलवार को सोशल मीडिया में खूब तेजी से प्रसारित हो रही है। खोज करने पर पता चला कि इन तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि कैसे वहां पर रहने वाले 300 हिंदू परिवारों के घर को तबाह कर दिया। सूत्रों से पता चला है कि इन वारदात को अंजाम देने वाले उपद्रवियों का काम था। फिलहाल, पुलिस ने सैकड़ों की संख्या में अज्ञात के खिलाफ थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। किसी के गिरफ्तारी के बारे कोई पुष्टि नहीं हुई। 

बता दें कि वक्त बोर्ड के नए कानून को पारित होने की वजह से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में दंगे लगे हुए है। इतना ही नहीं , पुलिस भी स्थिति को नियंत्रित करने में कोई खास कामयाब नहीं हो रही है। ऐसे में अब वहां पर केंद्रीय बल ने स्थिति को संभाल लिया है। उपद्रवियों को डंडे की नोक पर खदेड़ा जा रहा है। हालात काफी बदतर हो चुके है। विपक्ष, इस पूरे प्रकरण को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर सवाल खड़ा कर रहा है तथा उनके इस्तीफे की मांग भी कर रहा है। 

..क्या है पूरा मामला..समझिए, इस रिपोर्ट में……..?

दरअसल, सदन में नया वक्फ बोर्ड का कानून पारित किया गया। इस नए कानून को लेकर कई राजनीतिक पार्टियों ने केंद्र सरकार का विरोध किया। जिन-जिन राज्यों में भाजपा सरकार नहीं हैं, वहां पर इस कानून को लेकर कई दिनों से बवाल मचा है। जबकि, पश्चिम-बंगाल में तो हालात बहुत ज्यादा खराब है। वहां पर रिपोर्ट्स के अनुसार, हिंदू घरों को निशाना बनाया जा रहा है। हजारों घरों को आग के हवाले कर दिया गया। कई हिंदू परिवार घर छोड़ कर वहां से चले गए। लेकिन, ताजा रिपोर्ट्स में सामने आया कि अब स्थिति में कुछ सुधार तथा सरकार द्वारा उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने के आश्वासन उपरांत फिर से अपने-अपने घर लौट रहे है। लेकिन, भयावह तस्वीरों ने इस समय सभी को हिला कर रख दिया हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes