माय लोड, हम बेकसूर है, मूसेवाला की हत्या नहीं की……..लारेंस-जग्गू की अदालत में याचिका , 5 जनवरी को होगा फैसला

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।  

कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई तथा जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अपने आपको बेकसूर बताया हैं। इसके लिए अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में एक याचिका दायर की। अदालत ने इसके लिए 5 जनवरी की तारीख मुकर्रर की। उधर, मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने इस मामले को लेकर कहा कि जानबूझकर केस उलझाने के लिए  यह लोग इस प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं। 

मंगलवार को अदालत में कुख्यात गैंगस्टर लारेंस  बिश्नोई तथा जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया के अधिवक्ता ने एक याचिका दायर की। याचिका में अपील की कि उनका मूसेवाला हत्याकांड में कोई किरदार नहीं हैं। जानबूझकर उन्हें फंसाया जा रहा हैं। वह लंबे समय से जेल में बंद हैं। ऐसे में वे लोग कैसे हत्या की वारदात को अंजाम दे सकते हैं। अदालत ने इस पूरे मामले को लेकर अगली तारीख की सुनवाई 5 जनवरी कर दी। 

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

वर्ष मई 2022 को मूसेवाला की सरेआम हत्या कर दी गई थी। हत्या को अंजाम देने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उनसे हुई पूछताछ में खुलासा हुआ था कि इस वारदात को अंजाम देने में लारेंस तथा जग्गू का भी अहम रोल रहा। जेल में बैठक, इन लोगों ने वारदात की पूरी योजना बनाई। 

67% LikesVS
33% Dislikes