एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने बड़ा खुलासा किया है। मूसेवाला के 4 कातिल कत्ल की जगह से 10किमी दूर एक घंटे तक खेत में छुपे रहे। अगर पुलिस तुरंत एक्शन लेती तो कातिल उसी दिन ही पकड़े जाते। इस दौरान वहां से PCR गाड़ी भी गुजरी, लेकिन वह बोलेरो के पास बिना रुके चली गई।
गड्ढा खोदकर नीचे दबाकर रखे हथियार
दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस को यह इन्फॉर्मेशन भेजी है। इसके बाद पुलिस ने वहां चेकिंग की। जिसके बाद उनकी अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में छुपाई पिस्टल और कुछ कारतूस बरामद किए गए हैं। इन्हें गड्ढा खोदकर नीचे दबाकर रखा गया था। साफ तौर पर मूसेवाला हत्याकांड में सिक्योरिटी चूक के अलावा भी पंजाब पुलिस की उस वक्त बरती गई कई लापरवाहियां सामने आ रही हैं।
पुलिस ने नाकाबंदी नहीं की
इस खुलासे के बाद पंजाब पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने मूसेवाला के कत्ल के बाद सही नाकाबंदी नहीं की। न तो मानसा को सील किया गया और न ही पंजाब के हरियाणा और राजस्थान से लगते बॉर्डर सील किए गए। इसी वजह से बोलेरो मॉड्यूल के चारों शूटर पहले हरियाणा और फिर गुजरात भागने में कामयाब रहे। हालांकि, पंजाब पुलिस ने सफाई दी कि मूसेवाला के कत्ल का पता लगते ही ज्यादा फोर्स हत्या की जगह और अस्पताल में तैनात की गई, ताकि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति न बिगड़े। पुलिस ने इसकी भी जांच नहीं की कि नाकाबंदी और PCR ने लापरवाही क्यों बरती?।