रेल ट्रैक पर खून से लथपथ मिला सरपंच का शव……..हत्या की आशंका, 4 दिन से था लापता

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।

यहां के सरपंच का शव खन्ना के रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे ट्रैक पर खून से लथपथ मिला है।  मामला पंजाब के अमलोह के गांव बडगुजरां से जुड़ा हैं। पिछले तीन-चार दिन से सरपंच लापता था।  खन्ना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान बलकार सिंह (51) पुत्र बाबू सिंह निवासी गांव बडगुजरां निवासी अमलोह के तौर पर हुई है।


मृतक के भाई भीम सिंह और उसके दो बेटों ने बताया कि बुधवार सुबह ही सरपंच बलकार सिंह के बारे में उन्हें खन्ना से फोन आया तो उन्होंने जाकर बलकार सिंह की शिनाख्त की। परिवार के लोगों ने यह भी बताया कि बलकार सिंह पिछले काफी दिनों से गांव के ही चार-पांच लोगों से परेशान चल रहा था। उसने एक फोन रिकॉर्डिंग और एक सुसाइड नोट में गांव के लोगों का जिक्र किया है जो उसे बेहद परेशान करते थे।

धमकी मिली थी  कि वह उसे छोड़ेंगे नहीं 

भाई भीम सिंह ने यह भी बताया कि उक्त लोगों ने उनके भाई बलकार सिंह को यह धमकी दी थी कि वह उसे छोड़ेंगे नहीं। इससे आहत होकर उसका भाई कई दिनों से लापता चल रहा था, जिसने रेलवे ट्रैक पर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उन्होंने सुसाइड नोट में दर्ज सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। 

पंच-सरपंचों का जमकर प्रदर्शन


उधर, खन्ना रेलवे पुलिस के पास कार्रवाई की मांग को लेकर अमलोह के विभिन्न गांवों के पंच-सरपंचों ने जमकर प्रदर्शन किया और रेलवे रोड पर कार्रवाई को लेकर पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया। उधर, खबर लिखे जाने तक खन्ना में प्रदर्शन जारी था और पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने में जुटी थी।

100% LikesVS
0% Dislikes