वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
एक होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़ कर सह-मालिक समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही एक युवती को मुक्त करवाया। आरोपी दूसरे राज्यों से बहला-फुसलाकर युवतियों को चंडीगढ़ लाते थे और उन्हें वेश्यावृत्ति के दलदल में धकेल देते थे।
आरोपियों की पहचान संदीप और हुसैन उर्फ शाहिद के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नौकरी दिलवाने के नाम पर चलता था धंधा
सेक्टर-36 थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में देह व्यापार का धंधा चलता है। दबिश देकर पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया। जांच में सामने आया है कि आरोपी लड़कियों को होटल में नौकरी दिलवाने के नाम पर चंडीगढ़ लाते थे और उनसे जबरन देह व्यापार करवाते थे। होटल से मुक्त कराई गई युवती को पुलिस ने नारी निकेतन, सेक्टर-26 भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि मुस्लिम हुसैन होटल का सह-मालिक है और अपने भाई मुजाहिद के साथ यहां होटल चलाता है। वह असम, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार से युवतियों को बहला-फुसला कर चंडीगढ़ लाते थे।