नकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
एसएनई न्यूज़.दिल्ली।
इंटरनेट मीडिया पर आईएसआईएस की विचारधारा का प्रचार करने वाले या युवाओं को कट्टरपंथ बनाने वाले लोगों के खिलाफ एनआईए ने अब उनके खिलाफ कमर कस ली है। एक हॉटलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर आतंकियो या आईएसआईएस से जुड़े लोगों के खिलाफ दर्ज कराई जा सकती है। यह हॉटलाइन नंबर 011-24368800 है। विशेषतौर पर जानकारी देने वाले या फिर शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा, ताकि उन्हें किसी प्रकार का खतरा नहीं पैदा हो सकें।
बता दें कि एनआईए ने 16 सितंबर को तमिलनाडु में तलाशी ली और मदुरै हिज्ब-उत-तहरीर मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। जांच से पता चला कि आरोपी व्यक्ति ने हिज्ब-उत-तहरीर के नाम पर अन्य लोगों के साथ मिलकर इस्लामिक स्टेट को फिर से स्थापित करने और भारत सहित विश्व स्तर पर शरिया कानून लागू करने की साजिश रची जा रही थी।वहीं, अभी हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल व उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए छह आतंकियों से पूछताछ में खतरनाक जानकारी सामने आई है।
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) व अंडरवर्ल्ड से जुड़े ये आतंकी खौफनाक मिशन पर थे। देश में एक बार फिर संसद हमले जैसी साजिश रची जा रही थी। इसके लिए इन आतंकियों को पूरी तरह से जिहादी बनाया गया। पकड़े गए ओसामा व जीशान को उसी कैंप में प्रशिक्षण दिया गया, जहां मुंबई हमले के आतंकी अजमल कसाब को तैयार किया गया था।