काउंटर टेररिज्म ग्रिड में नया प्रशिक्षण माड्यूल तैयार -तालिबान के तौर-तरीकों पर होगा नया आयाम

सीमा बलों और सशस्त्र पुलिस इकाइयों को अब किया जाएगा नए तरीके से तैयार

एसएनई न्यूज़.दिल्ली।

काउंटर टेररिज्म ग्रिड में तैनात सीमा बलों और सशस्त्र पुलिस इकाइयों को केंद्रीय सुरक्षा प्रतिष्ठान द्वारा तालिबान और उसके तौर-तरीकों पर एक नया प्रशिक्षण माड्यूल तैयार करने और प्रशिक्षण करने का निर्देश दिया गया है।

पिछले महीने तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के बाद भारत में सुरक्षा हालात पर ‘गंभीर असर’ हो सकता है। ऐसे में सुरक्षाबलों और उनके खुफिया तंत्र को अपनी रणनीति, कार्यनीति और युद्ध पाठ्यक्रम दोनों को सेंट्रल और दक्षिण एशिया की भू राजनीतिक स्थिति और भारत की सीमाओं और भीतरी इलाकों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से लड़ने के लिए पाठ्यक्रम तैयार करें।

कुछ दिन पहले सुरक्षा प्रतिष्ठान द्वारा जारी निर्देश में ऐसे परिदृश्य की आशंका जताई गई है कि भारत के पश्चिम में पाकिस्तान से लगती सीमा से घुसपैठ और पूर्व में खुली सीमा से विदेशी लड़ाकों सहित आतंकवादी गुर्गों का अवैध प्रवेश बढ़ सकता है।

अमेरिकी सेना की वापसी के बाद केंद्रीय सुरक्षा बलों और खुफिया विंग के अधिकारियों ने स्वीकार किया कि पिछले महीने अफगानिस्तान के लगभग सभी प्रांतों पर तालिबान द्वारा तेजी से कब्जा करने के बाद पड़ोस में नए घटनाक्रम हो रहे हैं।

50% LikesVS
50% Dislikes