कैप्टन-एनएसए (डोभाल) की आपसी मुलाकात, राजनीति में कुछ अलग होने का संकेत

एसएनई न्यूज़.दिल्ली।

राष्ट्रवाद के प्रतीक तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ वीरवार को दिल्ली में मुलाकात राजनीति में कुछ अलग होने का संकेत दे रही है। एक दिन पहले देश के गृह मंत्री (भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष) अमित शाह तथा भाजपा के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतपाल नड्डा से लगभग एक घंटा मुलाकात से इस बात के कयास लगाए जा रहे है कि अब तो कैप्टन का भाजपा में शामिल होना लगभग तय है। इतना ही नहीं, कैप्टन को भारत की केंद्रीय सरकार अपने मंत्रिमंडल में बहुत बड़े मंत्री पद देने का विचार कर रही है। 


चर्चा, इस बात की पूरी-पूरी चल रही है कि कैप्टन का लगातार दो दिन में प्रधानमंत्री के तीन खास चेहरों के साथ मुलाकात होना, इस बात संकेत दे रही है कि कभी कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस की पारी को समाप्त कर सकते है। नए सिरे से भाजपा में अपनी नई पारी से राजनीतिक जीवन की पारी शुरु कर सकते है। फिलहाल, इस बात अधिकारिक तौर पर दोनों ही तरफ से कोई बयान सामने नहीं, जबकि संकेत इसी बात के मिल रहे है कि कैप्टन का भाजपा में जाना लगभग निश्चित हो चुका है। 


सूत्रों से मिल रही पक्की खबर के मुताबिक अपनी नई पारी की शुरुआत से पहले भाजपा के बड़े नेताओं के साथ कुछ बातें स्पष्ट करना चाहते है। उसमें कैप्टन की सबसे बड़ी कोशिश यह है कि किसी प्रकार से किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार दोबारा से बातचीत का रास्ता निकालें। यह भी कैप्टन प्रयास कर रहे है कि तीन कृषि कानून को रद्द किया जाए, जबकि केंद्र का स्टैंड इस बात की ओर पक्का कर रहा है कि कृषि कानून को वापिस नहीं , बल्कि कुछ समय के लिए टाल दिया जाता है।


जानकारी, इस बात की मिल रही है कि कृषि कानून को लेकर बातचीत में थोड़ा बहुत अड़चन पैदा हो रहा है। जबकि, पंजाब की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर कैप्टन भाजपा की नीति से संतुष्ट है। क्योंकि कैप्टन सरकार के दौरान  केंद्र सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से हर काम में पंजाब का साथ दिया। कई प्रकार जानकारियां एक-दूसरे के साथ साझा करते रहें है। 


सुरक्षा के मामले में कैप्टन-डोभाल के देगे पूरा साथ

सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक, जिस प्रकार से पिछले दिनों पंजाब की भारत-सीमा पर उस पार से कई संदिग्ध गतिविधियां को अंजाम दिया। उस मामले को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह हर प्रकार से पैनी नजर रखी । यही वजह रही कि पंजाब में बड़ी हादसे होने से पहले पंजाब की सुरक्षा एजेंसियां इस गतिविधियों को अंजाम देने वालों तरक पहले पहुंचती रही तथा उन्हें गिरफ्तार करने में कामयाब रही। इस सब को देखते हुए देश के राष्ट्रीय सुरक्षा अजीत डोभाल के साथ कैप्टन के साथ लंबी बातचीत की। कयास , इस बात के लगाए जा रहे है कि कैप्टन के भाजपा में शामिल होने के बाद देश की सरकार सुरक्षा के लिहाज से कई प्रकार जानकारियां हासिल कर इनसे फायदा ले सकती है। 

50% LikesVS
50% Dislikes