खौफनाक मौत का मंजर- पत्नी, दो बेटियों तथा बेटे की जहर देकर की हत्या, खुद पंखे से लटककर कर ली आत्महत्या

ससुराल परिवार के साथ देर रात अनबन होने की आशंका, पुलिस कर रही है हर एंगल पर जांच

एसएनई न्यूज़.फरीदाबाद (दिल्ली)।

बुधवार देश की सबसे बड़ी खौफनाक मौत का मंजर सामने आया। पत्नी, दो बेटियों तथा बोटे को जहर देकर उनकी हत्या करने के उपरांत खुद को पंखे के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों सहित कई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। शवों को कब्जे में लेकर धारा 174 की कार्रवाई करते सरकारी अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। घटनाक्रम के बारे पुलिस ने रिश्तेदारों को सूचित कर दिया। मामला दिल्ली के पास फरीदाबाद के अधीन गांव औरंगाबाद बाद का है। 

 प्राथमिक जांच में मंगलवार देर रात ससुरालियों के साथ अनबन होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल, पुलिस ने जांच का हवाला देकर अधिक जानकारी नहीं देते हुए मीडिया के सवालों का जवाब देने से मौके पर ही टाल दिया गया। अधिक जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद के अधीन गांव औरंगाबाद,  थाना मुंडकली के क्षेत्र में मंगलवार देर रात 34 वर्षीय नरेश कुमार ने अपनी पत्नी आरती (30), दो बेटियां रविता (13), वर्षा (11) , बेटे संजय (12) को किसी पीने वाले चीज में जहरीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। कुछ देर बाद सभी उल्टियां करने लगे तथा मुंह से झाग निकलनी पड़ी। मौके पर सभी ने दम तोड़ दिया। उसके बाद नरेश ने खुद पंखे के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि नरेश पेशे से मेहनत मजदूरी का काम करता है।


सुबह किसी गांववासी ने घर का दरवाजा खुला देखा तो भीतर आकर सभी के शव देखकर दंग रह गया। गांव वालों को इकट्ठा किया गया। पुलिस को फोन पर सूचित किया। मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने वहां से जहरीला पदार्थ की एक बोतल बरामद कर, उसे कब्जे में ले लिया। सभी के शव सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिए गए। 


पुलिस इस मामले को लेकर अभी कुछ स्पष्ट कहने में नहीं दिख रही है। पुलिस विभाग के एक अधिकारी ने इतना जरूर कहा कि उन्हें आस पास से पता है कि नरेश देर रात अपने ससुराल के घर से आया। शायद , वहां किसी बात को लेकर कोई अनबन हुई , उसके बारे अभी बिना किसी जांच पड़ताल के कुछ कहना सही नहीं होगा। जांच-पड़ताल हर एंगल पर चल रही है। इस केस के साथ संबंध रखने वाले हर किसी को  पुलिस पूछताछ में शामिल किया जा सकता है। 


पुलिस ने इस केस को लेकर दावा किया है कि अगर किसी भी अन्य का इस केस को लेकर आरोप साबित होता है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी। 

50% LikesVS
50% Dislikes