एसएनई न्यूज़.दिल्ली।
पंजाब के मुख्यमंत्री तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच शुक्रवार शाम लगभग चालीस मिनट तक मीटिंग चली। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने धान की खरीद के सीजन में हो रही देरी, किसानों का मुद्दा, करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने के ऊपर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने चन्नी की हर बात को पूरे ध्यानपूर्वक से सुना तथा विश्वास दिलाया कि हर मुद्दे को प्रमुखता से समाधान किया जाएगा। जबकि, चन्नी ने मीडिया के समक्ष यहीं कहा कि उनकी पीएम के साथ सिर्फ औपचारिक मुलाकात थी।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की पिछले दिनों से काफी चर्चा चल रही थी। शुक्रवार को पीएमओ के कार्यालय में नरेंद्र मोदी तथा पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की देर शाम पांच बजे के बाद मीटिंग शुरू हुई। मीटिंग लगभग चालीस मिनट यानी छह बजे तक चली। बैठक में चन्नी ने इस धान के सीजन की खरीद 1 अक्टूबर की बजाय 10 अक्टूबर को शुरू होने को लेकर पीएम के समक्ष चिंता जताई। किसानों के लिए तीन कृषि सुधार कानून को लेकर इस पर दोबारा विचार करने का आग्रह किया। कोविड़-19 की वजह से बंद पड़े करतारपुर कॉरिडोर को दोबारा से संगत के लिए खोलने के लिए भी सीएम द्वारा आग्रह किया गया।
इस अवसर पर चन्नी ने पीएम नरेंद्र मोदी को श्री हरिमंदिर साहिब का मोमेंटो भी दिया। प्रधानमंत्री ने इसके लिए सीएम चन्नी का दिल से धन्यवाद भी किया।