दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिरने से दो बच्चों की मौत, कईयों के दबे होने की आशंका, राहत कार्य

एसएनई न्यूज़.दिल्ली।

दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में सोमवार को एक चार मंजिला इमारत गिर गई।  दो बच्चों की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य जारी है। आशंका जताई जा रही है कि इमारत के मलबे में कई लोग दबे हुए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इमारत में नीचे काम चल रहा था, जिसके चलते बड़ी ड्रिल मशीन चलाई जा रही थी। इससे बुनियाद कमजोर हो गयी थी। इमारत गिरने के पीछे यह मुख्य कारण बताया जा रहा है।


जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की सात गाड़ियां पहुंच गई हैं। मलबे से दो बच्चों समेत कई लोग दब गए थे। फिलहाल मलबे से बच्चों का शव निकाला गया है। वहीं एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, कुछ गाड़ियों के भी दबे होने की बात कही जा रही है।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दुख जताते हुए मृतक के परिजनों से संवेदना जताई। 

50% LikesVS
50% Dislikes