नशे की आपूर्ति करने के लिए कार के शीशा तोड़ की जाती थी चोरी…..दिल्ली में जेब काटने वाले धंधे से असंतुष्ट हुए तो अमृतसर में शुरू कर दी कार चोरी की वारदात….गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार…दो फरार

प्रतीकात्मक तस्वीर

सभी कथित अपराधी दिल्ली के रहने वाले, इनके खिलाफ दर्ज है कई आपराधिक मामले

एसएनई न्यूज़.अमृतसर/दिल्ली।

जिला अमृतसर की जांबाज तथा तकनीकी रूप से स्पेशल टीम का खिताब हासिल करने वाली पुलिस ने इस बार एक नया केस सुलझाकर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार कर नया कमाल कर दिखाया। मामला है कि दिल्ली के गिरोह के सदस्य अमृतसर की कार के शीशे तोड़कर , उसे चोरी करने में पूरी तरह से महारत करने वालों से जुड़ा है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्य सतीश, रोहित निवासी साउथ दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया, जबकि संदीप, पवन अभी तक फरार बताए जा रहे है। सभी कथित अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराएं लगा कर मामला दर्ज कर लिया गया। इस बात की पुष्टि पुलिस ने कर दी। अदालत में पेश कर पुलिस न्यायिक हिरासत की मांग की जा सकती है। 

पुलिस के मुताबिक, पिछले दिनों कई कार चोरी होने के मामले सामने आए। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों ने संज्ञान लिया। एक विशेष टीम गठित की। उन्होंने चोरी हुई कारों की जगह के पास लगे सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिया। तकनीकी टीम से उसे चेक किया तो कुछ चेहरे चोरी की वारदात में एक समान नजर आए।पुलिस ने अपने सूत्रों की मदद से उसकी पहचान कराई तो पता लगा कि इस वारदात को अंजाम देने वाले पीछे से दिल्ली के रहने वाले है।

पुलिस ने ट्रेप लगा दिया तथा दिल्ली पुलिस की मदद से इनके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। इनसे पूछताछ की तो इन्होंने अपने अन्य साथियों का नाम लिया। इन्होंने बताया कि पूर्व में वे लोग दिल्ली में भीड़-भाड़ वाले इलाके से लोगों की जेब काटते रहें है। वहां पर सख्ती हुई तो उन्होंने अमृतसर में कार चोरी करने का काम शुरु कर दिया। कार का पूर्व में शीशा तोड़कर , उसे फर्जी चाबी लगाकर आगे बेच दिया जाता था।

पैसों के साथ अपने नशे की पूर्ति करते रहें है। सभी गैंग के सदस्य स्मैक पीने के आदी है। पुलिस की जांच-पड़ताल में पता लगा है कि इनके खिलाफ दिल्ली में कई आपराधिक मामले दर्ज है। अदालत से जमानत लेने के बाद फिर से सक्रिय हो जाते है। इनके साथ स्थानीय स्तर पर कौन-कौन लोग जुड़े है, उनके बारे पता लगाया जा रहा है, ताकि उन्हें भी इस केस में नामजद किया जा सके। फिलहाल पुलिस की इस बहादुरी के कार्य को लेकर पंजाब पुलिस निदेशक ने अमृतसर पुलिस टीम की प्रशंसा की। 

50% LikesVS
50% Dislikes