एसएनई न्यूज़.दिल्ली।
समाज में सोशल मीडिया का कुछ हद तक फायदा भी है, जबकि प्रतिकुल नुकसान भी है। देश में चल रही इसी प्रकार की सोशल ऐप समाज में एक समुदाय वर्ग की महिलाओं के चरित्र को अपमानित कर रही है। इस बात की पुष्टि राज्यसभा में केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कांग्रेस के सांसद आनंद शर्मा के पूछे गए सवाल के जवाब में कहा।
उन्होंने कहा कि भारतीय सरकार इस प्रकार के मामले को लेकर काफी गंभीर है। दरअसल, पिछले दिनों देश की दो बड़ी सोशल ऐप पर एक मुस्लिम समाज से जुड़ी महिला के चरित्र पर काफी अपमानजनक तरीके से टिप्पणियां की। इसे लेकर मुस्लिम समाज से लेकर अन्य वर्ग ने भी ऐप के इस घिनौने के काम की कड़े शब्दों में आलोचना की।
वैष्णव ने कहा कि सरकार के पास आगे भी जब कभी इस प्रकार से शिकायत सामने आई तो कानूनी रूप से कड़ी कार्रवाई की गई।अगर, इस बार भी राज्यसभा में सहमति बन जाए तो एक कठिन कानून लेकर आया जा सकता है।