प्रधानमंत्री अगले हफ्ते क्यो जा रहे है अमेरिका, इसके पीछे क्या असल वजह…जानिए, इस खबर में……?

एसएनई न्यूज़. दिल्ली। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य विदेशी नेताओं सहित क्वाड नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इसके अलावा वह क्वाड सुरक्षा वार्ता की पहली व्यक्तिगत बैठक में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। 

प्रधानमंत्री मोदी अगले हफ्ते अमेरिका के दौरे पर होंगे।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि पीएम मोदी 24 सितंबर को वाशिंगटन में पहली बार व्यक्तिगत तौर पर आयोजित हो रही क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। 25 सितंबर को वह संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में आम बहस को संबोधित करेंगे। 

प्रधानमंत्री वाशिंगटन में होने के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। इस दौरान यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 25 सितंबर को जब न्यूयार्क में होंगे तो हम क्वाड नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों के साथ-साथ कुछ अन्य नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बैठक हो सकती है। 

50% LikesVS
50% Dislikes