भारत में 2020- सड़क दुर्घटनाओं के कारण 1.20 लाख लोगों ने गांवाई जान- हर दिन औसतन 328 लोगों की हुई मौत

एसएनई न्यूज़.दिल्ली।

भारत में 2020 में लापरवाही से संबंधित सड़क दुर्घटनाओं के कारण 1.20 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना महामारी के कारण लगे लाकडाउन के बावजूद हर दिन औसतन 328 लोगों की मौत हुई है।

राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने 2020 के लिए अपनी वार्षिक ‘क्राइम इंडिया’ रिपोर्ट में खुलासा किया है कि लापरवाही के कारण हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन साल के दौरान 3.92 लाख लोगों की जान गई है। जबकि 2020 में 1.20 लाख लोगों की मौत दर्ज की गई है, यह आंकड़ा 2019 में 1.36 लाख और 2018 में 1.35 लाख था।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाले एनसीआरबी की रिपोर्ट से पता चलता है कि देश में 2018 के बाद से ‘हिट एंड रन’ के 1.35 लाख मामले दर्ज किए गए हैं। अकेले 2020 में हिट एंड रन के 41,196 मामले सामने आए थे, जबकि 2019 में 47,504 और 2018 में 47,028 ऐसे मामले थे। आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक साल में देश भर में हर दिन औसतन हिट एंड रन के 112 मामले सामने आए हैं।

50% LikesVS
50% Dislikes