एसएनई न्यूज़.दिल्ली।
भारत सरकार ने एक अच्छा कदम उठाने की पहल की। 80 अफगान नागरिकों को अंग्रेजी बोलने के गुर सिखाने का बीड़ा उठाया। सैन्य परीक्षण देने के उपरांत भारत सरकार का यह दूसरा काफी सराहनीय है। भारत सरकार के इस कदम की विश्व समुदाय ने काफी प्रशंसा की। इतना ही नहीं, उनके रहने-सहने से लेकर खाने तक का पूरा खर्च वहन किया जाएगा। प्रतिमाह, उन्हें पगार देने का भी फैसला लिया गया।
भारत में अफगानिस्तान दूतावास ने भारत सरकार के इस कदम का स्वागत किया। उनके मुताबिक, अफगान नागरिकों को अंग्रेजी के गुर सीखने से अपने देश अफगानिस्तान में काफी फायदा पहुंचेगा। दोनों देश के बीच कारोबार एवं दफ्तरों के लिए एक प्रभावशाली कदम है। यह कोर्स विदेश मंत्रालय के भारतीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा। यह कोर्स 7 फरवरी से शुरु होने जा रहा है।