शिअद का दिल्ली में ‘ब्लैक फ्राइडे प्रोटेस्ट मार्च’, भारी सुरक्षा बलों के बीच सुखबीर ने दी गिरफ्तारी

कृषि कानून वापिस लेने की मांग को लेकर किया गया प्रदर्शन

चुनावों को लेकर इस मुद्दे को लेकर सियासी चर्चा छिड़ी।

एसएनई न्यूज़.दिल्ली। 

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के एक साल पूरे होने पर शिरोमणि अकाली दल आज ‘ब्लैक फ्राइडे प्रोटेस्ट मार्च’ का आयोजन कर रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में प्रोटेस्ट मार्च गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब से संसद भवन तक निकाला जाएगा। विरोध मार्च का नेतृत्व पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और नेता हरसिमरत कौर बादल करेंगे। वहीं, दिल्ली आ रहे अकाली दल के कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक दिया। 

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि कोविड नियमों के चलते उसने अकाली दल के इस मार्च को अनुमति नहीं दी है। इसके साथ ही जिला नई दिल्ली में धारा 144 लगा दिया गया है।अकाली दल के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने झाड़ोदा बार्डर बंद कर दिया है। मेट्रो में पगड़ीधारियों व कुर्ता पायजामा पहने व संदिग्ध व्यक्तियों का प्रवेश रोक दिया गया। पंडित श्रीराम मेट्रो स्टेशन व बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन में यात्रियों का प्रवेश और यहां ट्रेनों का ठहराव रोक दिया गया है।

सुबह के वक्त भी बहादुरगढ़ सिटी व ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन पर काफी गहन चेकिंग व पूरी पूछताछ के बाद ही यात्रियों को प्रवेश दिया गया। इससे दोनों स्टेशनों पर स्थिति बार-बार बिगड़ती रही। अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने भी दिल्ली जाने के लिए काफी हंगामा किया लेकिन भारी पुलिस बल व अर्धसैनिक बल जवानों की तैनाती के कारण मेट्रो स्टेशनों में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।


भाजपा, कांग्रेस और आप पर साधा निशाना
शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर बादल प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे और किसानों को संबोधित किया। इस दौरान सुखबीर बादल ने बड़ा एलान भी किया है कि अगर पंजाब में उनकी सरकार बनती है तो वहां कृषि कानून लागू नहीं होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कानूनों को लेकर भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा। बादल ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी कृषि कानूनों के मामले में कटघरे में खड़ा किया।

सुखबीर बादल ने दी गिरफ्तारी

इस दौरान दिल्ली पुलिस ने शिअद (बादल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल , पूर्व मंत्रियों तथा उनके कार्यकर्ताओं सहित पुलिस के समक्ष अपनी गिरफ्तारी दी। पुलिस ने इन सभी को हिरासत में ले लिया तथा थाना ले जाया गया। मालूम हो रहा है कि दिल्ली पुलिस धारा-144 के नियामों की उल्घंना करने के आरोप में मामला दर्ज कर सकती है। फिलहाल अभी तक पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। 

50% LikesVS
50% Dislikes