आप का भाजपा-सीबीआई पर आरोप……तानाशाही रवैया अपना कर सिसोदिया को किया गिरफ्तार, अब झूठा कबूलनामा साइन करने का बनाया जा रहा दबाव

एसएनई नेटवर्क.दिल्ली। 

आम आदमी पार्टी अपने नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के मामले में निरंतर भाजपा व सीबीआई पर आरोप लगा रही है। आप नेताओं ने रविवार को भी भाजपा व सीबीआई पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी रखा। 

आप के दो नेताओं ने अलग-अलग संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि भाजपा की केंद्र सरकार ने तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करवाया है। अब सीबीआई उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है और उन पर झूठा कबूलनामा साइन करने का दबाव बना रही है। सिसोदिया ने शनिवार को सीबीआई ट्रायल कोर्ट में परेशान करने के संकेत दिए थे। कोर्ट ने इस बात का संज्ञान भी लिया।


यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण


आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने पार्टी मुख्यालय में रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले छह दिनों से मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पूछताछ के लिए रिमांड पर ले रखा है और वह उनको मानसिक तौर पर परेशान कर रही है। उन पर बार-बार दबाव बनाया जा रहा है कि वह सारी बातें कबूल कर लें और एक झूठे कबूलनामे पर हस्ताक्षर कर दें। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीबीआई सबूतों के अभाव में उन्हें परेशान कर रही है।

सीबीआई के पास कोई ऐसा सबूत नहीं


उन्होंने आगे कहा कि दरअसल, सीबीआई के पास कोई ऐसा सबूत नहीं है जिसमें साबित हो कि सिसोदिया की ओर से एक रुपये की भी हेराफेरी की गई है। इसलिए वह किसी भी तरीके से सिसोदिया को परेशान कर रही है। उसका प्रयास है कि वह सारी चीजों का झूठा कबूलनामा साइन करा दें। एक अन्य संवाददाता सम्मेलन में आप नेता आतिशी ने कहा कि मनीष सिसोदिया पर एक रुपये के भ्रष्टाचार का सबूत नहीं है। ऐसे में अब झूठे कबूलनामे के लिए सीबीआई उनको मानसिक तौर पर परेशान कर रही है। देश के लिए चिंता की बात कि अगर पुलिस हिरासत में मनीष सिसोदिया को परेशान किया जा रहा तो यह किसी के साथ भी हो सकता है।

दस हजार पन्नों की चार्जशीट 


आतिशी ने कहा कि सीबीआई और ईडी दस हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। सिसोदिया के घर, ऑफिस और उनके पैतृक गांव पर 50 घंटे से अधिक की छापेमारी हो चुकी है। इसके बावजूद दोनों एजेंसियां जांच में मनीष सिसोदिया के ऊपर एक रुपये का भ्रष्टाचार साबित नहीं कर पाई हैं। सीबीआई की पहली चार्जशीट और सप्लीमेंट्री चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं आया है। ईडी की चार्जशीट में भी मनीष सिसोदिया का नाम नहीं आया। इसका कारण यह है कि सीबीआई और ईडी के पास मनीष सिसोदिया पर एक रुपये के भ्रष्टाचार का सबूत नहीं हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes