केंद्र सरकार ने राज्यों तथा केंद्र शासित को डेंगू को लेकर कौन सा जारी किया पत्र, पढ़े…….इस खबर में……?

एसएनई न्यूज़.दिल्ली। 

कोरोना महामारी के साथ-साथ अब केंद्र सरकार डेंगू बुखार के प्रसार को लेकर बेहद चिंतित है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि सरकार ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर डेंगू जैसे वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए गतिविधियों में तेजी लाने पर जोर दिया है।

बता दें कि केरल में निपाह वायरस, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में डेंगू, दिल्ली में वायरल और बिहार में मलेरिया के प्रसार के कारण बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और अस्पतालों में बिस्तरों का संकट पैदा हो गया है

50% LikesVS
50% Dislikes