नापाक-पाक अपनी हरकतों ने नहीं आ रहा बाज…….भारतीय क्षेत्र में घुसा ड्रोन, खदेड़ा, पाकिस्तान तरफ से हुई गोलाबारी, जांच-पड़ताल जारी

एसएनई नेटवर्क.जम्मू। 

पाकिस्तान अपनी नापाक मंसूबों से बाज नहीं आ रहा हैं। इस बार जम्मू-संभाग में पाकिस्तान ड्रोन भारतीय सीमा में घुस आया। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गोलीबारी कर, उसे खदेड़ दिया। उधर, पाकिस्तान रेंजर्स ने भारतीय जवानों पर लगभग 2 दर्जन से ऊपर फायरिंग की। फिलहाल, किसी प्रकार से कोई जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई। सीमा सुरक्षा बल ने जांच-पड़ताल आरंभ कर दी। कोई संदिग्ध वस्तु मिलने की कोई संभावना सामने नहीं आई। 

जम्मू संभाग के अरनिया अंतरराष्ट्रीय सीमा(आईबी) पर बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की संदिग्ध आवाजाही देखी। भारतीय इलाके में ड्रोन के आने की आहट के बाद जवानों ने हवाई फायरिंग की। इसके बाद वह सीमा पार की तरफ चला गया। सूत्रों ने बताया कि शनिवार तड़के अरनिया बीओपी में तैनात जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से एक लाल लाइट को लगातार भारतीय सीमा की तरफ आते देखा। ड्रोन की आहट की आशंका के चलते जवान सतर्क हो गए। उन्होंने हवाई फायरिंग की।


25 राउंड फायरिंग


इसके बाद ड्रोन सीमा पार की तरफ चला गया। उधर, पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारतीय जवानों पर अचानक बीस से पच्चीस राउंड फायरिंग कर दी। इसमें किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। 

100% LikesVS
0% Dislikes