पीएम की पंजाब में तीन महत्वपूर्ण रैलियां बदल देगी चुनावी समीकरण……….ग्राउंड लेवल पर खाका तैयार…..भाजपा सहयोगी दल हुए इकट्ठा

तीन क्षेत्र दोआबा,माझा, मालवा में होगी रैलियां….इस बार सुरक्षा एजेंसियां, पुलिस कमिश्नर से लेकर डीजीपी  हुए सतर्क

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब में तीन महत्वपूर्ण रैलियां होने से चुनावी समीकरण बदल जाएगा। ग्राउंड लेवल पर भाजपा वर्करों तथा नेताओं ने खाका तैयार कर लिया। भाजपा तथा सहयोगी दल इकट्ठा हो चुके है। 14 फरवरी को जालंधर, 16 को पठानकोट तथा 17 को अबोहर में रैली होगी।

इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने मंगलवार को लुधियाना तथा फतेहगढ़ साहिब के लोगों के साथ वर्चुअल रैली की। बताया जा रहा है कि इस बार सुरक्षा एजेंसियां तथा पुलिस किसी प्रकार से चूक का अवसर नहीं देना चाहती है। इसलिए पूर्व में ही कमिश्नर से लेकर डीजीपी तक सतर्क हो चुके है।  

रैलियों को लेकर ऊपर से लेकर नीचे तक हरी झंडी मिल चुकी है। पहली बार भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उससे पूर्व शिअद के साथ वह सिर्फ 21 सीटों पर ही सीमित रह गई थी। गठबंधन टूटने के उपरांत कैप्टन अमरिंदर सिंह (लोक कांग्रेस दल) तथा सुखदेव सिंह ढींढसा का शिअद (संयुक्त) के गठजोड़ किया। भाजपा किसी प्रकार से अन्य राजनीतिक दलों के मुकाबले पीछे नहीं रहना चाहती है। इसलिए पीएम का सहारा लेकर पंजाब में भाजपा अपने पक्ष में माहौल बनाना चाहती है।

इस बात से बिल्कुल भी नकारा जा सकता है कि पीएम का पंजाब में कई वर्ग उनका समर्थन करते है। वैसे भी पीएम का सदन में कांग्रेस के खिलाफ सिखों के विरुद्ध होने का निशाना साधना, कहीं न कहीं भाजपा के लिए फायदा पहुंचा सकता है। 

80% LikesVS
20% Dislikes