कहा-मनमुटाव से होगा कांग्रेस को फायदा
एसएनई न्यूज़.दिल्ली।
पंजाब कांग्रेस मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने कैप्टन-सिद्वू के आपसी विवाद के बयान पर यू-टर्न लेते कहा कि इनके बीच किसी भी तरह से कोई लड़ाई नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब एक बहादुर कौम का राज्य है। यहां पर अगर किसी का आपस में कुछ मनमुटाव हो तो मुंह पर साफतौर पर कह देते है। कभी, इस बात को दिल में नहीं रखते है। अगर, इन दोनों का नेताओं का आपस में कोई मन-मुटाव है भी तो इसका फायदा कांग्रेस को ही फायदा होगा।
बुधवार को पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने यहां के चुनिंदा पत्रकारों के साथ बातचीत दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने अपने उस बयान को भी वापिस लेते कहा कि पंजाब कांग्रेस में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी में हर किसी को अपनी विचारधारा रखने का स्वतंत्र अधिकार है। पंजाब के लोग इस बात से काफी बहादुर गिने जाते है। वह हर कोई बात दिल में रखने की बजाय मुंह पर कर देते है। इससे एक बात तो स्पष्ट साबित हो जाती है कि उस व्यक्ति की दूसरे व्यक्ति के बारे क्या इच्छा शाक्ति है। इससे लड़ाई लंबा खींचने की बजाय जल्द दूर भी किया जा सकता है।
आगे पत्रकारों का सवाल का जवाब देते रावत ने कहा कि अगर पंजाब में कुछ राजनीति समस्या दोनों नेताओं के बीच है तो वे खुद ही उसे दूर कर लेगे। पार्टी में विवाद के बारे कहा कि इसका भविष्य में कांग्रेस को ही फायदा होगा। इस बात को रावत स्पष्ट नहीं कर पाए कि कांग्रेस को इसका किस आधार पर फायदा हो सकता है। चर्चा, इस बात की भी रही कि रावत ने यूटर्न लेकर पंजाब कांग्रेस के अंतर्कलह में एक नया सस्पेंस पैदा कर दिया।