CORONA—इस संक्रमण ने देश की सरकार एवं लोगों की उड़ाई नींद……..इस सूची में भारत आया तीसरे नंबर पर, मौत के आंकड़े काफी तेजी से बढ़ने लगे

एसएनई नेटवर्क.दिल्ली। 


कोरोना ने भारत की एक बार फिर से बड़ी चिंता बढ़ा दी। कारण, प्रतिदिन संक्रमितों के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आलम ये है कि भारत एक बार फिर उन देशों की सूची में शामिल हो गया है, जहां हर रोज सबसे ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। इस सूची में भारत तीसरे नंबर पर है। इसी तरह देश में मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ने लगे हैं।


एक हफ्ते के भीतर 42 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले सात दिन के अंदर देश में 42 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच, 97 लोगों की संक्रमण के चलते मौत भी हुई है। मंगलवार को एक दिन के अंदर सात हजार 830 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जो कि 223 दिन में सबसे ज्यादा हैं। इसी के साथ देश में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 40 हजार के पार हो गई है। अब देश में 40 हजार 215 मरीज ऐसे हैं, जो संक्रमित हैं। ये या तो अस्पताल में भर्ती हैं या फिर घर पर रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes