एसएनई नेटवर्क.दिल्ली।
महाराष्ट्र में ठाणे के घोड़बंदर रोड के कपूरबावड़ी में ओरियन बिजनेस पार्क के पास सिने वंडर मॉल की बिल्डिंग में आग लग गई है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं। पुलिस, आपदा प्रबंधन व दमकल के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। आग मंगलवार की देर रात्रि लगी हैं। आग के असल कारण पता लगाने में प्रशासन जुट चुके हैं। कई लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई। पता चला है कि आग की लपटें, इतनी भयंकर है कि उस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारी जी जान से जुट चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक, ठाणे में स्थित एक मॉल की इमारत में आग तब लगी, जब हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। एकदम अफरा-तफरी का माहौल पनपने लगा। दमकल विभाग को तुरंत सूचित किया गया। लगभग 2 दर्जन के करीब दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई। सिविल तथा पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी भी वहां पर पहुंच गए। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। लोगों को भीतर से बाहर निकालने का राहत कार्य आरंभ हैं। देर रात्रि आग लगी हैं।
गौरतलब है कि इस इलाके में आग लग गई थी, तब भी काफी नुकसान हुआ था। फिलहाल, प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही हैं। किसी भी अधिकारी ने इस बारे को अधिकारिक पुष्टि नहीं की। राहत कार्य जारी हैं। लोगों के चिखने व पुकारने की आवाज काफी दूर तक सुनाई दे रही हैं।