एसएनई नेटवर्क.नई दिल्ली।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में शनिवार 12 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस इमारत में 48 फ्लैट हैं, जिसमें फिलहाल किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
एक अधिकारी ने बताया कि इमारत में करीब सवा दो बजे आग लगी। धुंआ देखकर फ्लैट में रह रहे लोग बाहर निकल आए। ऊपरी मंजिलों में रह रहे 20 लोग धुएं की वजह से फंस गए, जिन्हें दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बचा लिया है।
घटना के करीब दो घंटे बाद यानी की सवा चार बजे आग पर काबू पा लिया गया। अब तक आग लगने की वजह की पता नहीं चल पाया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह शॉर्ट सर्किट की वजह से हो सकता है। इस पर फिलहाल जांच चल रही है।